रोहित शर्मा के बिना कितने खुश नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

इस दौरे में तमाम अनुभवी खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।

Advertisement

Indian Cricket Team (Pic Source-Twitter)

भारत इस समय तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। पहले तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। बता दें, इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया।

Advertisement
Advertisement

अब दूसरा टी-20 20 नवंबर को माउंट मॉन्गानुई में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में भारतीय टीम का स्वागत माउंट मॉन्गानुई में जोरों शोरों से हुआ। BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें तमाम भारतीय खिलाड़ी माउंट मॉन्गानुई के मौसम का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

BCCI ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट में साझा की तस्वीरें:

बता दें, इस दौरे में तमाम अनुभवी खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे।

तमाम युवा खिलाड़ियों को इस दौरे में मौका मिला है और वो भी इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। माउंट मॉन्गानुई जगह बहुत ही शानदार है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

बता दें, इस दौरें में सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि टीम के कोचिंग स्टाफ को भी आराम दिया गया है। राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। तीसरा टी-20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा।

इसके बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू होगी। पहला वनडे ऑकलैंड में खेला जाएगा, दूसरा हैमिल्टन और तीसरा क्राइस्टचर्च में।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए कई भारतीय टी-20 टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Advertisement