U19 World Cup 2024 : शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने शुबमन गिल के स्टाइल में मनाया जश्न

स्नेहिथ रेड्डी के शानदार शतक के दम पर कीवी टीम ने 64 रनों से जीत दर्ज की।

Advertisement

Shubman Gill and Snehith Reddy (Pic Source-Twitter)

आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 में रविवार 21 जनवरी को पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क में ग्रुप डी मैच में न्यूजीलैंड और नेपाल की भिड़ंत हुई, जहां स्नेहिथ रेड्डी (Snehith Reddy) के शानदार शतक के दम पर कीवी टीम ने 64 रनों से जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 15वें ओवर में 67 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन कप्तान ऑस्कर जैक्सन और रेड्डी (Snehith Reddy) के बीच 164 गेंदों पर 157 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जैक्सन ने 75 रनों की पारी खेली। जबकि स्नेहिथ 125 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 147 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्नेहिथ रेड्डी (Snehith Reddy) ने 46वें ओवर में आकाश चंद की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद 17 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने परिवार और न्यूजीलैंड फैन्स के सामने झुककर अभिवादन किया। उन्होंने जिस अंदाज में अभिवादन किया, उसे देखकर क्रिकेट जगत को याद आ गया कि कुछ इसी तरह भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भी शतक बनाने के बाद जश्न मनाते हैं।

रेड्डी ने की शुभमन गिल की तारीफ

मैच के बाद रेड्डी ने पंजाब के बल्लेबाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि, हम गेम से पहले साथियों से थोड़ी बात कर रहे थे कि जश्न कैसा होगा। मैंने तय किया कि शुभमन गिल का स्टाइल मेरा जश्न होगा, यह विशेष था। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। वह जिस तरह से गेंद को हिट करते हैं मुझे बहुत पसंद है, उनकी टाइमिंग असाधारण है और मैंने उनकी बल्लेबाजी को थोड़ा सा कॉपी करने की कोशिश की।

मुकाबले की बात करें तो स्नेहिथ रेड्डी (Snehith Reddy) के शतक और कप्तान जैक्सन के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 238 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अर्जुन कुमाल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए।

ये भी पढ़ें-  ग्लेन मैक्सवेल ने पब में जमकर की पार्टी, फिर अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

Advertisement