भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिली करीबी हार के बाद सिकंदर ने सोशल मीडिया पर किया यह ट्वीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मिली करीबी हार के बाद सिकंदर ने सोशल मीडिया पर किया यह ट्वीट

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली।

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)
Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

जिंबाब्वे बनाम भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंत 22 अगस्त को भारतीय टीम के तीसरे वनडे मैच को भी 13 रनों से अपने नाम करने के साथ हो गया। इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में जहां मेजबान टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा वहीं तीसरे मुकाबले में जरूर जिंबाब्वे की तरफ से कुछ लड़ाई देखने को मिली। जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

लक्ष्य का पीछा करते समय सिकंदर रजा एक छोर से लगातार टीम को जीत की तरफ लेकर जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जिसमें उनके बल्ले से 95 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई। वहीं इस हार के बाद सिकंदर रजा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अपना भावनाओं का भी इजहार किया।

सिकंदर ने तीसरे वनडे मैच के समाप्त होने के बाद अपने किए ट्वीट में उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा कि. काफी करीब आकर हम हार गए! जीत के इतना करीब पहुंचकर हारना हमेशा काफी बुरा लगता है। भारतीय खिलाड़ियों को यहां खेलते देखकर काफी अच्छा लगा। लेकिन अब हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर अपना ध्यान लगाना चाहिए।

बेहतर स्थिति में होने के बावजूद जिंबाब्वे को सीरीज में करना पड़ा हार का सामना

इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की एकतरफा जीत के बाद तीसरे वनडे मैच की उतनी अधिक अहमियत नहीं बची थी। जिसके बाद इस मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए धवन और राहुल के बीच में 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली। धवन ने इस मैच में 40 रनों की निजी पारी खेली वहीं कप्तान राहुल ने 30 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल ने एक छोर से रन बनाने का जिम्मा संभाला।

जिसमें उनके और इशान किशन के बीच में तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इशान मुकाबले में 50 रन बनाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं गिल ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेलने कामयाब हुए जिससे भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाने में कामयाब रही।

वहीं 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद काइटीनो और सीन विलियम्स स्कोर को 83 तक लेकर जाने में कामयाब रही। लेकिन एक बार फिर से जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से जिंबाब्वे की टीम दबाव में आ गई। यहां से सिकंदर रजा ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 115 रन जरूर बनाए लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

close whatsapp