‘सोचा नहीं था नंबर 1 बाॅलर बनूंगा’- अश्विन के साथ बात-चीत में सिराज का मासूम रिएक्शन हुआ वायरल 

सिराज और अश्विन इस नागपुर में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। 

Advertisement

Mohammed Siraj and Ravi Ashwin (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की साल 2023 में एक बहुत ही शानदार शुरूआत हुई है। बता दें कि टीम इंडिया इस साल लगातार चार सीरीज जीत चुकी है, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वनडे व टी-20, तो हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज शामिल है।

Advertisement
Advertisement

इन सीरीज के दौरान अनुभवी खिलाड़यों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी क्लास दिखाई है। जिसमें से सबसे प्रमुख नाम शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। जहां शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नए कीर्तिमान स्थापित किए तो वहीं सिराज ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से फैंस को अपनी गेंदबाजी का कायल बना दिया है।

नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं सिराज

तो वहीं मोहम्मद सिराज ने जब से भारतीय टीम के लिए रेड बाॅल क्रिकेट खेला है, वह एक अलग तरह के गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि इस समय मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज हैं।

दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अश्विन सिराज से पूछते हैं कि आपको नंबर वन वनडे गेंदबाज बन कैसा लग रहा है तो इसका जबाव सिराज बड़े ही रोचक अंदाज में देते हैं।

पहले अश्विन सिराज से अपने लोकल भाषा में बात करते हैं। वो पूछते हैं कि नंबर वन बाॅलर, आप कैसे हैं? आपको कैसा लग रहा है?) लेकिन इसके बाद अश्विन हिंदी में सिराज से पूछते हैं कि नंबर वन गेंदबाज बनने के बाद आपको कैसा लग रहा है, तो सिराज कहते हैं- बहुत अच्छा लग रहा है, सोचा नहीं था कि नंबर वन बाॅलर बनूंगा। यह अच्छी फीलिंग हैं।

देंखे वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

Advertisement