टीम इंडिया की जीत के पीछे छुपा है ‘रघु’ राज, बिना पिच पर उतरे पलट दिया पूरा मैच
रघु भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। उनका काम उस समय ज्यादा होता है, जब खिलाड़ी अभ्यास कर रहे होते हैं।
अद्यतन - नवम्बर 3, 2022 11:34 पूर्वाह्न

2 नवंबर को खेले गए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से मात दी और सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत का श्रेय भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ रघु को भी जाता है जिन्होंने अपने शानदार काम से तमाम प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
रघु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपने हाथ में ब्रश रखें हुए हैं। बता दें,वो लगातार खिलाड़ियों के पास भागकर जा रहे थे और उनके स्पाइक्स (जूते) को साफ कर रहे थे ताकि खिलाड़ी फिसल ना जाए।
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दूसरी पारी के सातवें ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई थी जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए मुकाबले को रोकना पड़ा। इसके बाद डकवर्थ लुईस के नियम के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्य मिला।
इसके बाद जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरे तो रघु को भी बाउंड्री लाइन के पास खड़े हुए देखा गया। वो लगातार खिलाड़ियों के पास जाकर उनके स्पाइक्स को ब्रश साफ कर रहे थे ताकि बारिश के चलते खिलाड़ी फिसल ना जाए और उनको चोट ना लगे।
India's sidearm thrower 'Raghu' ran around the ground with a brush in his hand to clean the shoes of Indian Players. Due to rain, there was a possibility of players slipping with wet shoes but he ensured it doesn't happen. Great Job!!#INDvsBAN #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup2022 pic.twitter.com/0Uc0BYL14d
— Palash Naidu (@NaiduPalash) November 2, 2022
Off field hero of Indian team.👏
He is India's sidearm thrower Raghu who is running around the ground with a brush in hand to clean the shoes of Indian players to avoid the possibility of them sleeping.#T20Iworldcup2022 #INDvsBAN #ViratKohli𓃵 #Rain #KLRahul𓃵 #T20WorldCup pic.twitter.com/d3BdJkHn5M
— Rajan Rai (@RajanRa05092776) November 2, 2022
कौन है ‘रघु’?
रघु भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। उनका काम उस समय ज्यादा होता है, जब खिलाड़ी अभ्यास कर रहे होते हैं। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान रघु ने जमकर मेहनत की और अब पूरा देश उनकी सराहना कर रहा है।
रघु की कड़ी मेहनत की कुछ तस्वीरें दर्शकों ने अपने कैमरे में और मोबाइल में कैद की। इसके बाद जैसे ही यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई यह तेजी से वायरल होने लगी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 44 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई। लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।