Somerset ने County Championship के लिए Neil Wagner के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Neil Wagner ने कहा कि, मैंने पहले इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेला है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में आनंद लेना चाहता हूं।

Advertisement

Neil Wagner (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नील वैगनर ने काउंटी चैम्पियनशिप के लिए समरसेट के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस बात की जानकारी खुद समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब ने दी। बता दें कि समरसेट ने हाल ही में यह घोषणा करते हुए कहा कि, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नील वैगनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम तीन राउंड के लिए इस खिलाड़ी के साथ करार किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें वैगनर ने एसेक्स, लंकाशायर और नॉर्थम्पटनशायर जैसी कुछ काउंटी टीमों के लिए भी खेला है। अब वैगनर 3 सितंबर को समरसेट के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें यह टीम फिलहाल चैंपियनशिप के डिवीजन वन में टॉप-5 में खुद को देख रही है और इस टीम को उम्मीद होगी कि वैगनर के आने से काफी मदद मिलेगी।

वहीं इस घोषणा के बाद नील वैगनर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं और सीजन को मजबूती से खत्म करने में उनकी मदद करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास काउंटी क्रिकेट खेलने का पिछला अनुभव है और वह इसका आनंद लेंगे।

समरसेट के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं- नील वैगनर 

बता दें ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए नील वैगनर ने कहा कि, समरसेट के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि मैं सीजन को मजबूती से खत्म करने में उनकी मदद कर सकूंगा। मैंने पहले इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेला है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं वास्तव में आनंद लेना चाहता हूं। डिविजन वन इस साल फिर से बहुत कॉम्पिटिटिव है और कोई आसान गेम नहीं है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा कि समरसेट जितना संभव हो सके पॉइंट्स टेबल के टॉप के करीब पहुंचे। वहीं, समरसेट के क्रिकेट निदेशक, एंडी हर्री ने कहा कि, टीम पिछले कुछ समय से एक क्वालिटी वाले इंटरनेशनल गेंदबाज की तलाश में थी और वैगनर के आने के साथ यह तलाश पूरी हो गई है।

यहां पढ़ें: आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन, ये वीडियो देख गब्बर को सलाम करेंगे आप

Advertisement