‘खिलाड़ियों ने NCA को अपना घर बना लिया है’- दीपक चाहर के फिर से चोटिल होने पर भड़के शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि, पिछले तीन से चार सालों में देखा जाए तो कई गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने NCA को अपना घर बना लिया है।

Advertisement

Ravi Shastri And Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। चोट के कारण जहां गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन आईपीएल से बाहर हो गए हैं तो वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

दरसअल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान दीपक चाहर को चोट आई और वह खेल से बाहर हो गए। जिसके बाद उनके वापस आने पर संशय बना हुआ है। अब वहीं दीपक चाहर के चोटिल होने पर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का गुस्सा भड़क उठा है। उनका कहना है कि अब देखना यह है कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में किस खिलाड़ी को परमानेंट घर मिलता है।

खिलाड़ियों ने NCA को अपना घर बना लिया है- वि शास्त्री 

बता दें ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, कुछ खिलाड़ियों ने पिछले 3-4 सालों में एनसीए को अपना घर बना लिया है। बहुत जल्द उन्हें NCA में रहने के लिए घर और परमिट मिल जाएगा। जिससे वे जब चाहें वहां जा सकते हैं। हालांकि यह भारतीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस तरह का रवैया बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। दरअसल ये गलत लगता है। आप इतना भी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं कि बार-बार चोटिल हो जाएं। मेरा मतलब यह है कि आप चार मैच भी नहीं खेल सकते। तो फिर आप NCA क्यों जा रहे हों? अगर आप टीम में वापसी को देख रहे हो और फिर तीन मैच के बाद वापस वहीं जा रहे हो तो आप पहले यह पक्का करो कि आप फिट है या नहीं, तब आओ क्योंकि यह काफी निराशाजनक है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, सिर्फ टीम के लिए नहीं, खिलाड़ियों, BCCI, कई फ्रेंचाइजी के कप्तानों के लिए भी यह निराशाजनक है। मैं गंभीर चोट को समझता हूं लेकिन चार मैचों के बाद चोट लगना और फिर खेल से बाहर हो जाना, तो आप सोचना शुरू कर देते हैं कि यह क्या हो रहा है?

Advertisement