रेणुका सिंह की जादुई गेंद पर चारों खाने चित हुई सोफिया डंकली, देखें VIDEO

रेणुका सिंह के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह पहला विकेट है।

Advertisement

Renuka Singh (Pic Source-Twitter)

भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम की पहली पारी 428 रनों पर सिमट गई। मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसका नतीजा रहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एक चुनौतीपूर्ण टोटल बनाने में कामयाम रही।

Advertisement
Advertisement

इसके जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका सिंह ने सोफिया डंकली को बोल्ड करते हुए पहला झटका दिया। तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आईं रेणुका सिंह की पहली दो गेंदों पर डंकली ने दो चौके लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद इन स्विंग होते हुए डंकली की गिल्लियां उड़ा ले गईं।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली रेणुका सिंह के लिए यह पहला विकेट था। रेणुका ने पिछले कुछ समय से ह्वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की और संयुक्त रुप से सबसे अधिक (7 विकेट) विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।

यहां देखें वीडियो-

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 104.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 428 रन बनाए। सलामी बल्लेजाज स्मृति मंधाना (17) और शेफाली वर्मा (19) सस्ते में आउट हुई। टीम के लिए शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ती शर्मा (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 49 रन और स्नेह राणा ने 30 रनों की योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और सोफिया एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रही और दोनों ने क्रमश: तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा केट क्रॉस, नेट सिवर ब्रंट और चार्ली डीन को 1-1 विकेट मिला।

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 19वें ओवर तक 3 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। क्रीज पर नेट सिवर- ब्रंट (43*) और डेनियल व्याट (0*) डटी हुई हैं। वह भारत के स्कोर से अभी भी 349 रन पीछे है। इसी के साथ मेजबान टीम ने टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

 

 

Advertisement