दिल्ली कैपिटल्स से विदा होने के साथ आवेश खान ने बताया कि रिषभ पंत से सामना होने पर उन्होंने क्या कही पहली बात

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत के साथ बिताये एक भावनात्मक पल का खुलासा किया।

Advertisement

Avesh Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन पप्रीमियर लीग (IPL) 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को सफल तरीके से समाप्त हुआ। मेगा ऑक्शन मे फ्रेंचाइजियों ने कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई। मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। नीलामी में कई खिलाड़ियों ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी को अलविदा कहा। उनमें से एक तेज गेंदबाज आवेश खान भी शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। आवेश ने 2021 में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2022 की नीलामी में इस सफल तेज गेंदबाज को दिल्ली अपनी खेमें में शामिल करने में कामयाब नहीं हो पायी है। आवेश खान को इस सीजन की नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

आवेश खान ने नयी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने पर कहा कि उनको एक पल के लिए धक्का लगा फिर कुछ समय के बाद चीजें बिल्कुल सामान्य हो गयीं। उन्होंने कहा कि उनको न्यूनतम 7 करोड़ रुपए में खरीदे जाने की उम्मीद थी। भारतीय दल के साथ हवाई यात्रा के कारण उनको लाइव अपडेट नहीं मिल पाया था।

आवेश खान ऋषभ पंत के साथ भावनत्मक क्षण का खुलासा किया

आवेश खान ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में पंत के साथ एक भावनात्मक क्षण का खुलासा किया उन्होंने कहा, “मेरा दिल्ली टीम से काफी जुड़ाव था। कोलकाता में फ्लाइट से उतरने के बाद मैं ऋषभ से मिला। उसने मुझे गले लगाने के लिए अपनी बाहें खोल दी। उसने मुझसे कहा, ‘सॉरी हम आपको खरीद नहीं सके’ क्योंकि उनके पास बहुत बड़ा पर्स नहीं बचा था और उन्हें अन्या कई खिलाड़ी भी खरीदने थे। मैं और ऋषभ अंडर-19 में एक साथ खेलें हैं। हम एक साथ बैठते हैं। यह ऋषभ के साथ एक भावनात्मक क्षण था।”

खान ने आगे कहा कि, “नीलामी के समय मैं फ्लाइट में था। मुझे 7 करोड़ रुपए में खरीदे जाने की उम्मीद थी। चूंकि मैं फ्लाइट में था इसलिए मुझे लाइव अपडेट नहीं मिल सका। कोलकाता में फ्लाइट से उतरने के बाद मुझे पता लगा कि लखनऊ ने मुझे 10 करोड़ में खरीदा है। कुछ सेकंड के लिए मुझे खुद चीजें समझ नहीं आई लेकिन थोड़ी देर बाद सब सामान्य हो गया। मैंने जब बाद में नीलामी देखी। मैंने देखा दिल्ली ने मुझ पर अंतिम बोली 8.75 करोड़ रुपए की लगाई। मैं रिकी पोंटिंग को भी बहुत याद करूंगा।”

Advertisement