IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के जख्मों पर “सॉरी” का नमक छिड़कना डेविड मिलर पर पड़ा भारी

डेविड मिलर 2020 और 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे।

Advertisement

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात टाइटन्स (GT) ने 24 मई को  आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस रोमांचक क्वालीफायर में डेविड मिलर ने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, डेविड मिलर ने तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली और इस प्रकार गुजरात टाइटन्स (GT) ने तीन गेंदे शेष रहते ही राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा दिए गए 189 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सात विकेट से पहला क्वालीफायर जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात देते ही डेविड मिलर ने मांगी माफी

हालांकि, डेविड मिलर गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में पहुंचाने के बाद भी थोड़े निराश हैं, क्योंकि ऐसा करते हुए उन्होंने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता रोक दिया। अब राजस्थान रॉयल्स (RR) को एलिमिनेटर में जीत पक्की करनी होगी ताकि वे एक बार फिर गुजरात टाइटन्स (GT) से फाइनल में 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भीड़ सके।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले क्वालीफायर में मात देने के बाद ट्विटर पर माफी मांगी। डेविड मिलर ने ट्विटर पर लिखा सॉरी रॉयल्स फैमिली,” जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

डेविड मिलर के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बड़ा ही मजेदार जीआईएफ साझा किया है, जिसमे टेलीविजन के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार नजर आ रहे हैं, और कैप्शन है -‘दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया हैं’।

आपको बता दें, डेविड मिलर 2020 और 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर समय बेंचों को गर्म करने में बिताया। फिर उन्हें इस साल की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटन्स (GT) ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया और अब नई फ्रेंचाइजी के लिए वह मैच विजेता साबित हो रहे हैं।

 

Advertisement