विराट कोहली को इस तरह खेलते देखने में बहुत मजा आता है – सौरव गांगुली

Advertisement

Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ़ हर जगह पर हो रही है क्योंकी टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद जिस तरह से विराट कोहली की सेना ने वनडे सीरीज में कब्ज़ा किया उसके बाद हर कोई इस टीम का फैन हो गया है और इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए टी20 सीरीज में भी इसका असर दिखेगा ऐसा कहा है.

Advertisement
Advertisement

हार के बाद वापसी बेहद कठिन थी

सौरव गांगुली का टाइम्स ऑफ इंडिया में जो लेख छपा है उसमे उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि “भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में इस बात को साबित कर दिया कि वे अफ्रीका से कहीं आगे है और मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि टी20 सीरीज में भी इसका असर दिखेगा और दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे का अंत काफी शानदार होने वाला है मुझे पता है कि इस छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच में अंतर बेहद कम हो जायेगा लेकिन अफ्रीका टीम का स्तर भारतीय टीम के बराबर नहीं आ पायेगा.”

विराट ने पैदा किया अंतर

भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ़ इस समय हर जगह पर हो रही और गांगुली ने भी अपने इस लेख में उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि “टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह वनडे सीरीज में अपना दबदबा कायम करते हुए 5-1 से जीत हासिल की उसमे जो सबसे बड़ा अंतर पैदा किया वह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने और मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रहे है उसके बाद वे एक रबड़ पर भी खेल सकते है.”

देखकर अच्छा लगता है

विराट कोहली के बारे में गांगुली ने आगे लिखा कि “कोहली ने जिस तरह से टीम का आगे आकर नेतृत्व किया और टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर इस तरह से वनडे सीरीज में जेट हासिल करना यह इस बात को दर्शाता है कि वे किस स्तर के खिलाड़ है.”

Advertisement