‘वह टीम में अपनी जगह पक्की कर चुका है’- WTC फाइनल में केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं सौरव गांगुली

WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement

Sourav Ganguly KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल का फॉर्म इस वक्त टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे। शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाते हुए अहमदाबाद टेस्ट में अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया।

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल ने अपनी शानदार पारी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का काम किया। लेकिन कई दिग्गजों का मानना है कि केएल राहुल इंग्लैंड के कंडिशन में ज्यादा अच्छे बल्लेबाज रहेंगे। इसी बीच पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उस एक खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में देखना चाहते हैं।

शुभमन गिल 6-7 महीने से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं- सौरव गांगुली

केएल राहुल को भारतीय मैनेजमेंट ने उप-कप्तानी से बर्खास्त कर दिया था। भारतीय टीम जून में ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। केएल राहुल 2021-22 में इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। लेकिन इस वक्त खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं।

WTC फाइनल में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली इस वक्त केएल राहुल को छोड़ शुभमन गिल को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सौरव गांगुली ने Rev Sportz पर बात करते हुए कहा, ‘सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है, फिर इंग्लैंड में भी जीत हासिल की है जिसके बाद ऐसा कोई कारण नहीं है कि इंडिया WTC फाइनल ना जीतें।’

सौरव गांगुली ने आगे कहा, ‘अगर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे 350-400 बनाएंगे तो टीम जीतने की पोजिशिन पर रहेगी। मैं देख पा रहा हूं कि शुभमन गिल टीम में अपनी जगह वापस से हासिल कर पाएंगे। वह पिछले 6-7 महीनों से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब उसे और क्या करने की जरूरत हैं वह परमानेंट प्लेयर है।’

Advertisement