टेस्ट मैच रद्द होने पर पहली बार आया सौरव गांगुली का बयान

खिलाड़ियों ने टेस्ट खेलने से किया था मना, लेकिन उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता- गांगुली।

Advertisement

Sourav Ganguly and Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रद्द हुआ था, जिसे लेकर अभी तक विवाद जारी है। अब इन सब विवादों के बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहली बार इस मामले में अपनी बात रखी है, साथ ही वो इस दौरान टीम इंडिया का बचाव करते हुए भी नजर आए। इससे पहले कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों का साथ दिया था।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच ना होने पर क्या बोले सौरव गांगुली?

5वां टेस्ट मैच ना खेलने को लेकर टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है, जहां कुछ लोग इसे IPL से भी जुड़कर देख रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सौरव गांगुली के बयान ने इस मामले से जुड़ी कई चीजों को साफ कर दिया है, साथ ही उन्होंने उस दौरान खिलाड़ियों की परिस्थितियों को भी लोगों के साथ में साझा किया है। फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और आखिरी मैच को लेकर कुछ ठोस फैसला नहीं हो पाया है।

*खिलाड़ियों ने आखिरी टेस्ट खेलने से किया था मना, लेकिन उन्हें दोष नहीं दिया जा सकता- गांगुली।
*सौरव गांगुली ने कहा कि योगेश परमार खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में आ रहे थे।
*परमार के संक्रमित होने के बाद से खिलाड़ी डर से गए थे- गांगुली।
*बायो बबल में रहना आसान काम नहीं होता है- सौरव गांगुली।

बुक लॉन्च को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार

इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री ने बुक लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसके बाद वो वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसे देखते हुए कुछ लोगों ने इस कार्यक्रम को कोरोना फैलने का जिम्मेदार बताया था और कहा था कि टीम ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया। लेकिन बाद में शास्त्री ने इसका खंडन भी किया था।

Advertisement