दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज के दौरान किये बेहद खराब बदलाव - सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज के दौरान किये बेहद खराब बदलाव – सौरव गांगुली

South Africa have been fined for a slow over rate
South Africa have been fined for a slow over rate (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुयीं वनडे सीरीज के बारे टिप्पणी करते हुए अपने लेख में इस बारे में बताया कि कहाँ पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गलती कर दी और साथ गांगुली ने अफ्रीका की टीम ने इस वनडे सीरीज के दौरान जो बदलाव किये उसकी भी काफी आलोचना की साथ भारतीय टीम के इस वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की भी गांगुली ने सरहाना की.

डेविड मिलर को बाहर कर दिया

सौरव गांगुली का टाइम्स ऑफ इंडिया में जो कॉलम छपा उसमे दक्षिण अफ्रीका टीम के बदलाव इस सीरीज के दौरान काफी निशाने पर रहे जिसमे आखिरी वनडे मैच में डेविड मिलर को बाहर करने के निर्णय पर उन्होंने काफी अचम्भा दिखाया साथ कगिसो रबाड़ा को आराम देने का निर्णय भी उन्हें समझ नहीं आया क्योंकी टी20 सीरीज में वे खेल नहीं रहे थे और तबरेज शम्सी की जगह पर इमरान ताहिर को भी शामिल करने को लेकर गांगुली ने अपने इस लेख में सवाल खड़े किये.

टीम हारती ही तो बदलाव होते है

इस लेख में गांगुली ने जो बात लिखी उसमे उन्होंने कहा कि “हाँ जब टीम हारती है तो बदलाव होते है लेकिन उनका कोई मतलब होना चाहिए क्योंकी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस तरह खेला जैसे उन्हें इस सीरीज को लेकर कोई गंभीरता ही ना हो और टीम में हुए कुछ चयन समझ से परे थे. भारतीय टीम किसी भी दौरे पर जाती है तो वह काफी स्पेशल होता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने काफी खराब चयन प्रक्रिया अपनाई.”

डुमिनी को नहीं खिलाया

गांगुली ने आगे कहा कि “आखिरी वनडे मैच में डेविड मिलर को बाहर बैठना और उसके बाद कगिसो रबाड़ा को भी नहीं खिलाया जबकि वे टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे है. जेपी डुमिनी जो टी20 में कप्तानी कर रहे है उन्हें भी आखिरी वनडे मैच में नहीं खिलाया साथ तबरेज शम्सी ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गयें वनडे मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन फाइनल वनडे मैच में उनकी जगह पर इमरान ताहिर को शामिल कर लिया गया.”

close whatsapp