मैं विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से हैरान हूं: सौरव गांगुली ने भारतीय बल्लेबाज के फैसले को लेकर अपना पक्ष रखा । CricTracker Hindi

‘मैं विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से हैरान हूं’ सौरव गांगुली ने भारतीय बल्लेबाज के फैसले को लेकर अपना पक्ष रखा

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Saurav Ganguly and Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X)
Saurav Ganguly and Virat Kohli (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली के इस फैसले से कुछ ही दिन पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इस बात का ऐलान किया था कि वह टेस्ट प्रारूप से रिटायर होने जा रहे हैं।

दोनों अनुभवी खिलाड़ी के फैसले के बाद तमाम फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि इन खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा। हाल ही में सौरव गांगुली ने विराट कोहली के इस फैसले को लेकर अपना पक्ष रखा है। सौरव गांगुली ने कहा कि,’खेलना और छोड़ना आपका फैसला होता है।

विराट और रोहित दोनों ने यह फैसला लिया है। दोनों का प्रदर्शन हमेशा ही धुआंधार रहा है। रोहित के फैसले से मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई है। विराट कोहली की बात की जाए तो उनका फैसला काफी आश्चर्यजनक था।’

यह चयनकर्ताओं के ऊपर है कि वह किसको कप्तान नियुक्त करते हैं: सौरव गांगुली

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद यह देखना बेहद जरूरी होगा कि किस भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि शुभमन गिल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि,’भारतीय चयनकर्ता अपनी सोच से यह फैसला लेंगे। यह काफी महत्वपूर्ण फैसला है और उन्हें लंबे समय के लिए इसे सोचना चाहिए। काफी लोग जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर भी सोचना जरूरी है। हमें सब चीजों को साथ मिलकर इसका फैसला लेना चाहिए।’

इस समय आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से। दोनों ही खिलाड़ियों ने सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बचे हुए मुकाबलों में भी वह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp