'उन्हें अच्छे गेंदबाजी अटैक के सामने रन बनाने की जरूरत'- पुजारा के हालिया प्रदर्शन पर बोले सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें अच्छे गेंदबाजी अटैक के सामने रन बनाने की जरूरत’- पुजारा के हालिया प्रदर्शन पर बोले सौरव गांगुली

9 फरवरी से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच।

Cheteshwar Pujara (Photo Source: Twitter)
Cheteshwar Pujara (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 9 फरवरी को अपने करियर में एक शानदार उपलब्धि हासिल करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना ​​है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज पुजारा के लिए काफी अहम होगी।

चेतेश्वर पुजारा भी पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताने वाला अपना सबसे तेज शतक बनाकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने शतक के सूखे को खत्म किया। बांग्लादेश टेस्ट से पहले उन्होंने अपना आखिरी शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।

इस बीच जहां हर कोई टेस्ट फॉर्मेट में विराट के खराब प्रदर्शन को लेकर बात कर रहा है, वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली का मानना है कि पुजारा ने लंबे समय से बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी पारियां खेलनी होगी।

पुजारा को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

स्पोर्टस्टार के साथ इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि, “वह (पुजारा) अपने करियर का 100वां टेस्ट दिल्ली में खेलेंगे। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी होंगे। लेकिन इस दौरान उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलन दिखाना होगा क्योंकि बीते तीन साल उनके लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। यहां तक कि उन्हें भी एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने शतक बनाने की जरूरत है। यह उनके लिए बहुत बड़ी सीरीज होने वाली है।”

आपको बता दें कि पुजारा पिछले कुछ वर्षों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। ऐसे में 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि पुजारा इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp