पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्लेयर के सामने रखी खास डिमांड, कहा- मैं चाहता हूं कि..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्लेयर के सामने रखी खास डिमांड, कहा- मैं चाहता हूं कि…..

2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है भारत।

Team India and Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter)
Team India and Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter)

2014 के बाद से भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम बार-बार नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद खिताब जीतने में असफल रही है। जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। वे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला हार गए हैं।

इसके बाद, 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। भारत जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 भी हार गया। इसी बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी हाल ही में भारत के नॉकआउट मैचों में फेल होने की समस्याओं पर टिप्पणी की और कहा कि,  टीम को कम से कम 50 प्रतिशत नॉकआउट मैच जीतने चाहिए।

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से सौरव गांगुली ने कहा कि, “कम से कम, वे फाइनल में पहुंच रहे हैं। द्रविड़ के कोच होने और रोहित, कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ, वे भी जानते हैं कि जब वे इन टूर्नामेंट्स में (नॉकआउट) में पहुंचेंगे तो उन्हें जीतना चाहिए। हर समय नहीं, लेकिन कम से कम 50 प्रतिशत मैच में उन्हें जीतना चाहिए।”

एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़कर, भारत हर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहा है, लेकिन टीम ट्रॉफी जीतने में असफल रही है।

मैं चहल टीम में जगह देता: सौरव गांगुली

इसी के साथ सौरव गांगुली ने एशिया कप से युजवेंद्र चहल के बाहर होने पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, “अगर मैं होता तो अपनी टीम में चहल को जरूर चुनता। मैं हमेशा कलाई के स्पिनरों को सबसे पहले अपनी टीम में जगह दूंगा।” हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनके चयन के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी दस टीमों को 27 सितंबर तक अपनी अंतिम टीम जमा करनी होगी। हालांकि सभी देशों को अपनी प्रारंभिक टीम 5 सितम्बर को जमा करनी होगी। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन