SAvsIND दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका 118 रनों पर हुई धराशाई, कुलदीप-चहल चमके - क्रिकट्रैकर हिंदी

SAvsIND दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका 118 रनों पर हुई धराशाई, कुलदीप-चहल चमके

KULDEEP CHAHAL VIRAT
KULDEEP CHAHAL VIRAT (Photo Source: Twitter)

सेंचुरियन में दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम सिर्फ 118 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर मेजबान बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे। और इसकी अगुवाई की दाएं हत्था लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने, जिन्होंने पांच विकेट लिए, तो वहीं कुलदीव यादव ने तीन विकेट लिए। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन जेपी डुमिनी ने बनाए।

इससे पहले मेजबान टीम ने सतर्क शुरुआत की। उसे पहला झटका 10वें ओवर में लगा, जब हाशिम अमला 10 रन बनाकर आउट हुए। टीवी रिव्यू में अंपायर ने भुवनेश्वर की गेंद पर हाशिम को विकेट के पीछे कैच करार दिया। इसके बाद 12वें और 13वें ओवर के बीच लगे तीन ऐसे बड़े झटके लगे कि मेजबान टीम इससे आखिर तक उबर ही नहीं की. बंयहत्था क्विंटन डि कॉक को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने क्या आउट किया कि कुलदीप यादव ने फैंके 13वें ओवर में नए कप्तान एडेन मार्करैम और डेविड मिलकर को आउकर मेजबान टीम को पूरी तरह पटरी से उतार दिया। इसके बाद एक छोर पर जेपी डुमिनी ने 25 रन बनाकर अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन यह कोशिश ऊंट के मुंह में जीरे के समान थी, तो वहीं दूसरे छोर पर युजवेंद्र ने विकेट लेना जारी रखा। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम का 32.2 ओवरों में बोरिया-बिस्तर बंध गया। भारत के लिए युजवेंद्र के अलावा कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

close whatsapp