T20 World Cup के लिए हुआ अफ्रीकी टीम का एलान, इस अहम खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया है।

Advertisement

Cricket South Africa. (Photo Source: Twitter/CSA)

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। जिसको देखते हुए अब टीमों की घोषणा का दौर पर भी शुरू हो चुका है। इसमें सबसे पहले मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपनी टीम का ऐलान किया वहीं इसके बाद इंग्लैंड ने भी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी तेंबा बवूमा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इस टीम में प्रमुख खिलाड़ी रीस वैन डर डुसेन का नाम नहीं शामिल है जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे। जिसमें उनकी इस चोट को पूरी तरह से सही होने में अभी समय लगेगा। साउथ अफ्रीका की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें युवा खिलाड़ी ट्रिस्टान स्टब्स को भी शामिल किया है।

टीम में मौजूद हैं कई अनुभवी धाकड़ खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका टीम के बाकी खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें अनुभव के तौर पर डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी का नाम शामिल है जो किसी मैच विनर खिलाड़ी से कम नहीं है। इसके अलावा रिली रोसू का नाम भी इस टीम में देखने को मिलेगा जो आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं।

ऐसे में कप्तान तेंबा बवूमा के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान काम नहीं होने वाला है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम के पास वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज के नाम शामिल है। जबकि तेज गेंदबाजी में रबाडा का अलावा लुंगी एन्गीडी और एनरिक नॉर्खिया की रफ्तार भी देखने को मिलेगी जिनका सामना करना ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होने वाला है।

यहां पर देखिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के साउथ अफ्रीका की टीम:

तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेंन, रीज हेंड्रिक्स, केशव महाराड, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीली रोसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स।

रिजर्व – बेजरोन फार्च्युन, मार्को यान्सिन और एंडिले फेलुकवायो।

Advertisement