भारत से भिड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत से भिड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम का ऐलान

Chris Morris
England batsman Joe Root is bowled by Chris Morris. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. और दक्षिण अफ्रीका दौरा पर जाने से पहले भारत ने अपने 17 सदस्य टीम की घोषणा कर दी थी. जिसमें कई नए खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिला है. वही अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत से भिड़ने की तैयारी कर ली है. और पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान भी कर दिया है. भारत के खिलाफ दमदार पारी खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया है.

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 5 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत है. जिसमें कुछ दिन पहले हुए जिंबाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच मे खेलते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसी, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, घातक गेंदबाज डेल स्टेन और ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन सभी ने टीम की घोषणा से पहले अपना फिटनेस टेस्ट पास कर भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयारी कर ली है.

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से जिंबाब्वे के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वो टीम में शामिल हो गए हैं साथ ही काफी अरसे के बाद दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स टीम में वापसी कर चुके हैं. डिविलियर्स 2016 में चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे उनके साथ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी टीम में वापसी की है.

दक्षिण अफ्रीका के 15 सदस्य टीम: 

1. फाफ डू प्लेसी (कप्तान), 2. ए बी डिविलियर्स, 3. हाशिम अमला, 4. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 5. टेम्बा बवुमा, 6. थ्यूनिस डी ब्रुईंन, 7. डीन एल्गर, 8. क्रिस मोरिस, 9. केशव महाराज, 10. एडेन मार्कराम, 11. मोर्ने मोर्कल, 12. वर्नन फिलैंडर, 13. एंडाइल फेल्क्वेयो, 14. डेल स्टेन, 15. कगिसो रबाडा.

close whatsapp