साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज का पहली बार हुआ चयन

विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

Dewald Brevis (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस माह से शुरू हो रहे टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का पहली बार नेशनल टीम में चयन हुआ है। वह वनडे और टी-20 सीरीज दोनों ही टीमों में शामिल किए गए हैं। उनके अलावा डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएत्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके को पहली बार टी-20 में मौका मिला है। टी-20 टीम में अनुभवी क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, ये सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए साउथ अफ्रीका इस सीरीज से अपनी तैयारियों को शुरू करेगा। बता दें कि इस साल के आखिरी में भारत में वनडे वर्ल्ड कप आयोजन होना है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहला टी-20 मैच 30 अगस्त, दूसरा व तीसरा क्रमश: एक व तीन सितंबर को डरबन में खेले जाएंगे। वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत सात सितंबर से होगी। पहले दो मैच सात और नौ सितंबर को ब्लोमफोंटेन में होंगे। इसके बाद तीसरा वनडे 12 सितंबर को पोटचेफस्ट्रूम में, चौथा वनडे 15 सितंबर को सेंचुरियन और पांचवां वनडे 17 सितंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

ये रही साउथ अफ्रीका की टीम (south africa team)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), तेम्बा बवुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स और रासी वैन डर डुसेन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सिन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डर डुसेन।

यह भी पढ़ें- Babar Azam का विकेट लेने के बाद Hasan Ali ने क्यों नहीं मनाया था जश्न, अब बताई बड़ी वजह

Advertisement