आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत, 3-0 से वनडे सीरीज हारा भारत - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत, 3-0 से वनडे सीरीज हारा भारत

केपटाउन के मैदान पर खेला गया था सीरीज का आखिरी वनडे मैच।

David Miller and Andile Phehlukwayo. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
David Miller and Andile Phehlukwayo. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भी भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत चार-चार बदलाव के साथ उतरने के फैसला किया। टीम में अश्विन, वेंकटेश, भुवनेश्वर और शार्दुल की जगह सूर्य कुमार, जयंत यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक की शानदार शतक के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन-तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया लेकिन वो भी मैच टीम को जीत नहीं दिला सके और वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

क्विंटन डी कॉक का शानदार शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 287 रन

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में दीपक चाहर ने ओपनर जानमेन म्लान को चलता किया। वहीं  कुछ ही देर बाद अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवुमा को केएल राहुल ने रन आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद कुछ देर के लिए एडिन मारक्रम के बीच साझेदारी जरूर हुई लेकिन 70 के स्कोर पर 15 रन बनाकर चलते बने।

तीन विकेट गिरने के बाद अफ्रीकी टीम दबाव में नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद डी कॉक और वेन डर डुसेन ने संभल कर बल्लेबाजी की। पहले डी कॉक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अर्धशतक पूरा करने के बाद वह अलग रूप में नजर आए। देखते ही देखते उन्होंने भारत के खिलाफ अपना छठा शतक पूरा किया और दूसरी तरफ रैसी वेन डुसेन ने भी अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 144 रनों की साझेदारी हुई। डी कॉक 124 और डुसेन 52 रन बनाकर आउट हुए। 

उनके अलावा मिलर और ड्वेन प्रिटोरिया ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली और टीम को 50 ओवर में 287 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके वहीं बमराह और दीपक चाहर ने दो -दो विकेट लिए।

दीपक चाहर की तूफानी पारी हुई बेकार, विराट और धवन ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

भारत को 2021 में पहली जीत दर्ज करने के लिए 288 रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान केएल राहुल इस मैच में भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। राहुल पारी के छठे ओवर में ही 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज अपना-अपना अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौटे। इसके बाद सूर्य कुमार और श्रेयस अय्यर को भी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो भी उन पारियों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।

एक समय भारत 223 रन पर अपने सात विकेट गंवा चुका था लेकिन उसके बाद दीपक चाहर ने खेली 54 रनों की पारी और उनकी इस पारी ने भारत को बहुत हद तक मैच में वापस ला दिया था लेकिन वो भी 48 वें ओवर आउट हुए और उनके आउट होने के बाद टीम को 10 रनों की जरूरत थी लेकिन आखिरी के दो बल्लेबाज उतना भी ना कर सके और टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एंडिले फेलुकवायो ने तीन-तीन विकेट झटके।

मैच के दौरान फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/kohli_ftw/status/1485295414005796867?s=20

https://twitter.com/Siddhar44496240/status/1485290902713438210?s=20

close whatsapp