हार के बाद कप्तान डुप्लेसिस ने निकाली अपनी टीम पर भड़ास

Advertisement

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच डरबन में खेला गया लेकिन इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को धूल चटा दिया और मेहमान टीम से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस अपने ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खफा खफा दिखे. क्योंकि विराट ब्रिगेड ने शानदार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहले ही वनडे मैच में उन्हीं की जमीन पर शिकस्त दी.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस कल के मैच में अपने बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से काफी दुखी है उनका मानना है कि पहले वनडे में हम अपना वास्तविक खेल नहीं दिखा पाए हमें जैसी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी वैसी बल्लेबाजी भी नहीं हुई भारत जैसी टीम के लिए निश्चित तौर पर यह स्कोर मामूली था और भारतीय टीम की धमाकेदार बैटिंग लाइनअप को देखते हुए हमें कम से कम 330 से 340 रनों का स्कोर खड़ा करना चाहिए था.

लेकिन फॉफ डुप्लेसिस ने अपने टीम के बल्लेबाज क्रिश कि तारीफ भी की और कहा जब आपको 5 के रन रेट से पीछा करना हो तो टारगेट काफी आसान होता है डु प्लेसिस ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की और कहा कि वह काफी शानदार तरीके से खेले हमें फील्डिंग में भी मौका नहीं मिल पाया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैच में पहले ही वनडे मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाया, भारतीय टीम को 270 रनों के लक्ष्य भी दिया. वहीं भारतीय टीम ने 270 रन बनाने के लिए मैदान में उतरी और 46 वें ओवर में ही भारतीय टीम ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

Advertisement