लौरा वोल्वार्ड्ट को स्पोर्ट पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

लौरा वोल्वार्ड्ट को स्पोर्ट पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया

लौरा वोल्वार्ड्ट ने 2022 में कुल 18 वनडे मुकाबलों में 49 के शानदार औसत से 882 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक है।

Laura Wolvaardt
Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी महिला खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट को हाल ही में आयोजित स्पोर्ट्स इंडस्ट्री अवार्ड में स्पोर्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें, उन्होंने इस सत्र में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में ही काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बता दें, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 2022 में कुल 18 वनडे मुकाबलों में 49 के शानदार औसत से 882 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक है।

केपटाउन में जन्मी यह क्रिकेटर इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख बल्लेबाज भी थी। उन्होंने टूर्नामेंट के इस सत्र में 443 रन बनाए थे और अब उन्होंने कुल 15 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 757 रन बनाए हैं, जो किसी भी दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन है। उनके इसी प्रदर्शन की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने इस शानदार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 137 रन से हार झेलनी पड़ी।

ICC टूर्नामेंट को छोड़कर लौरा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पहली महिला टी-20 प्रतियोगिता में भी खेली थी और उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी किया था। हाल ही में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) की ओर से खेलते हुए महिला बिग बैश लीग (BBL) ट्रॉफी भी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 16 मुकाबलों में 106.05 के स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए।

काफी अच्छा लग रहा है कि महिला क्रिकेट को इतना बढ़ावा मिल रहा है: लौरा वोल्वार्ड्ट

लौरा वोल्वार्ड्ट ने कहा कि, इस अवार्ड को पाकर में काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह साल मेरे लिए काफी शानदार रहा है और मैंने इस साल क्रिकेट का काफी लुफ्त उठाया। काफी अच्छा लग रहा है कि महिला क्रिकेट को इतना प्यार और सम्मान मिल रहा है। पिछले 2 सालों में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस साल मेरा सबसे पसंदीदा समय वर्ल्ड कप था। न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में हमने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यह हम सब के लिए काफी शानदार टूर्नामेंट था। काफी सम्मानित महसूस हो रहा है या अवार्ड पाकर। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए काफी मेहनत की और आज उन सब की वजह से यह अवार्ड मुझे मिला है।’

close whatsapp