ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर ने की खराब बल्लेबाजी, मात्र 119 रन पर टीम ने गंवा दिए अपने 6 महत्वपूर्ण विकेट

हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 48 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।

Advertisement

AUS vs SA (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम ने अपने छह विकेट महज 119 रन पर गंवा दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैच में अभी तक कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा है। सिर्फ डेविड मिलर ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला हुआ है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान टेम्बा बावुमा बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। एडन मार्करम भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रस्सी वेन डर दुसेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बनाए।

22 रन पर चार विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। लेकिन हेनरिक क्लासेन भी अब वापस पवेलियन लौट चुके हैं।

हेनरिक क्लासेन ने खेली 47 रनों की शानदार पारी

बता दें, हेनरिक क्लासेन का विकेट ट्रेविस हेड ने झटका। ट्रेविस हेड की बेहतरीन गेंद का हेनरिक क्लासेन के पास कोई जवाब नहीं था और वो हेड की गेंद पर बोल्ड हो गए। हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 48 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।

यही नहीं ट्रेविस हेड ने अपनी अगली ही गेंद पर मार्को जानसेन का भी विकेट झटका। ट्रेविस हेड ने जानसेन को एलबीडब्ल्यू किया। दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका काफी खराब स्थिति में है और टीम को अब यहां से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है।

Advertisement