दिसंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा की

17 दिसंबर से यह टेस्ट सीरीज शुरू होगी और जनवरी के दूसरे हफ्ते तक यह चलेगी।

Advertisement

Dean Elgar and Temba Bavuma. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी डीन एल्गर को सौंपी गई है। बता दें, एडन मार्करम का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है जिसको देखकर तमाम लोग हैरान रह गए हैं। दक्षिण अफ्रीका को होनहार खिलाड़ी कीगन पीटरसन की भी कमी खलेगी, जिन्हें हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट का सामना करना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

थ्यूनिस डी ब्रुइन और युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी को टीम में शामिल किया गया। बता दें, कोएत्ज़ी ने अभी तक 13 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 28.82 के औसत से 40 विकेट झटके हैं। वहीं टेम्बा बवूमा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बता दें, उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी की थी।

टेम्बा बवूमा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल नहीं किया गया था, वहीं रस्सी वैन डेर डुसेन ने भी उंगली की चोट के बाद टीम में वापसी की है। 17 दिसंबर से यह टेस्ट सीरीज शुरू होगी और जनवरी के दूसरे हफ्ते तक यह चलेगी।

हम अपनी टीम से काफी खुश हैं: विक्टर मपित्सांग

चयनकर्ताओं के राष्ट्रीय संयोजक विक्टर मपित्सांग ने कहा, इस दौरे में जिन भी खिलाड़ियों को दल में शामिल किया गया है उन्हें देखकर मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के पास अब प्रोटियाज का एक कोर ग्रुप है और अब हम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को आगे रखना चाहेंगे।

टेम्बा बवूमा की वापसी से मैं बहुत खुश हूं और यह देखकर भी अच्छा लग रहा है कि रस्सी वैन डेर डुसेन की उंगली की चोट पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और अब वो भी वापसी कर रहे हैं। हमारी टीम की तेज गेंदबाजी पर संदेह नहीं करना चाहिए। सभी खिलाड़ी शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

चयनकर्ताओं के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा कि, ‘जिन भी खिलाड़ी को शामिल किया गया है वो सब उच्च स्तरीय खिलाड़ी हैं और इसी वजह से हम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में शानदार स्थान पर है। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम अपनी काबिलियत पर खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की परिस्थितियों में अच्छी चुनौती दे सकते हैं। मैं अपने सभी खिलाड़ियों के लिए दुआ करता हूं कि वह लोग ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करें और सीरीज का अपने नाम करें।’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएट्जी, थ्यूनिस डी ब्रूइन, सारेल इरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, ग्लेनटन स्टुर्मन, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेने, खाया जोंडो।

टेस्ट मैच:

पहला टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर, द गाबा, ब्रिसबेन

दूसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)

तीसरा टेस्ट: 4 से 8 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)

Advertisement