न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की Test सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका भेजेगा B-team, बड़ी वजह आई सामने

SA vs NZ Test: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट मैचों की तारीखों में बदलाव के लिए बातचीत करने की कोशिश की थी।

Advertisement

South Africa (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अगले साल फऱवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका फरवरी 2024 में होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ने को पूरी तरह तैयार है। बता दें कि ये दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंडर में खेले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका अपनी बी-टीम भेजेगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी फोलेत्सी मोसेकी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने यह पुष्टि करते हुए बताया कि, विभिन्न SA20 फ्रेंचाइजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाला कोई भी खिलाड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं हो सकेगा।

दरअसल, आगामी SA20 का सीजन 10 जनवरी से शुरू होगा, जहां 10 फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट की तारीखें टेस्ट मैचों के साथ ओवरलैप होंगी, यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका फरवरी में टीम B मैदान में उतार सकता है। फोलेत्सी मोसेकी का कहना है कि, SA20 के व्यस्त कार्यक्रम के कारण कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड का दौरा नहीं कर सकेंगे।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट मैचों की तारीखों में बदलाव के लिए बातचीत करने की कोशिश की थी

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी टेस्ट मैचों की तारीखों में बदलाव के लिए बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड इस पर राजी नहीं हुआ। याहू न्यूज से बातचीत करते हुए फोलेत्सी मोसेकी ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का निर्देश है कि, टाइम जोन के कारण, खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में ढलने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए। इसलिए कुछ SA20 खिलाड़ियों के लिए दूसरे टेस्ट के लिए SA टीम में शामिल होना संभव नहीं होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मुझे अपनी टीम पर भरोसा है। यह दिखाता है कि जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो कहानी क्या होती है और फिर तब खिलाड़ियों को ही नुकसान होता है। खिलाड़ियों का एक बड़ा प्रतिशत अभी भी वास्तव में टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है।

यहां पढ़ें:  Virat Kohli ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया जिनमें कहा गया कि वो अपने अलीबाग वाले फार्महाउस पर पिच बना रहे हैं

Advertisement