टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव के शतक और एनरिक नॉर्टजे की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की विशाल जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव के शतक और एनरिक नॉर्टजे की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की विशाल जीत

रिले रोसौव को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

South Africa Team (Image Source: Getty Images)
South Africa Team (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका ने 27 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज के 22वें मैच में बांग्लादेश पर 104 रनों की विशाल जीत दर्ज की। इस जबरदस्त जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अंकतालिका में ग्रुप 2 में 5 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर कब्जा कर लिया है, वहीं भारत दूसरे स्थान पर है।

रिले रोसौव ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया, और साथ ही साउथ अफ्रीका को इस टूर्नामेंट का अब तक का उच्चतम स्कोर 205 रन पोस्ट करने में मदद भी की। इसके अलावा उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए 163 रन जोड़े, जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी, और दक्षिण अफ्रीका को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की विशाल जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।

एनरिक नॉर्टजे ने गेंद के साथ बरपाया कहर

अगर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मैच की बात करे, तो टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वह मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर क्विंटन डी कॉक (63) और रिले रोसौव (109) ने दूसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका टीम को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद, हसन महमूद और अफिफ हुसैन को एक-एक सफलता मिली। जिसके बाद बांग्लादेश ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन वे एनरिक नॉर्टजे के आगे बिखर गए।

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ T20I आंकड़े (4/10) दर्ज किए, जबकि तबरेज शम्सी ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ दी, वहीं कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया और इस तरह बांग्लादेश टीम मात्र 163 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई। आपको बता दें, लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं रिले रोसौव को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

close whatsapp