साउथ अफ्रीका में किया जाएगा पहली बार साल 2023 में ICC महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन

2 महीने के अंदर साउथ अफ्रीका 2 ICC इवेंट की मेजबानी करेगा।

Advertisement

SuperSport Park, Centurion. (Photo by Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2023 में पहली बार महिला अंंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप कराए जाने का फैसला लिया है, जिसका आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में कुल 16 देशों की टीम हिस्सा लेंगी। इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2021 में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इसे स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया था।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद 10 अप्रैल को दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की हुई बैठक के दौरान इसे नई तारीख में आयोजित कराने का अंतिम फैसला लिया गया। जिसमें पहले संस्करण के दौरान कुल 41 मुकाबले खेले जायेंगे और टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। वहीं इसके अलावा ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी साउथ अफ्रीका में किया जाना है, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होगी। जिसका सीधा मतलब है कि साउथ अफ्रीका में 2 महीने के अंदर 2 ICC इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

यह हम सभी के लिए काफी अच्छी खबर है – फोलेटसी मोसेकी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव फोलेटसी मोसेकी ने दोनों ही ICC इवेंट की मेजबानी मिलने पर जहां अपनी खुशी को व्यक्त किया वहीं उन्होंने ICC की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में अपने बयान में कहा कि, यह हम सभी के लिए काफी शानदार खबर है हम ICC का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो उन्होंने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के हमें चुना।

फोलेटसी ने अपने बयान में आगे कहा कि, अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड के आयोजन का इंतजार सभी को था लेकिन कोरोना महामारी के चलते उसे टालना पड़ा था। अब हम एक बार फिर से इसका ऐलान होने से काफी अधिक खुश हैं जिसमें नई युवा महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

पिछले कुछ सालों में विश्व भर में महिला क्रिकेट को लेकर एक अलग ही रोमांच देखने को मिला है। जिसमें हाल में ही खत्म हुए ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखकर सभी अचम्भित थे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था। जिसके बाद मोसेकी को आगामी दोनों ICC इवेंट से काफी उम्मीदें हैं।

Advertisement