दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने बनाएं 203 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने बनाएं 203 रन

Shikhar-Dhawan-of-India
Shikhar Dhawan of India. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद तीन टी20 मैच की सीरीज का आगाज रविवार 18 फरवरी से हो गया और इस टी20 सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान में खेला जा रहा है और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर की समाप्ति के बाद 203 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.

शुरू से किया अटैक

भारतीय टीम को जब इस मैच में पहले खेलने का आदेश मिला उसके बाद टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अफ़्रीकी गेंदबाजों पर शुरू से ही अटैक करना शुरू कर दिया था जिसमे बाद जब 6 ओवर का खेल ख़त्म हुआ उस समय तक भारतीय टीम ने रोहित और रैना के विकेट गवांकर 78 रन बना लिए थे.

शिखर ने खेली शानदार पारी

इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर से अफ़्रीकी जमीन पर गरजता हुआ दिखाई दिया और उन्होंने अफ़्रीकी के अनुभवहीन गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए लगातार उनके उपर अटैक करते रहे जिसके बाद धवन इस मैच में 39 गेंदों में 72 रन की पारी खेलकर आउट हो गयें अपनी इस पारी के दौरान शिखर ने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

अंतिम ओवर में नही दिखा तेज खेल

शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे महेंद्र सिंह धोनी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गयें वहीँ मनीष पाण्डेय भी तेज खेल नहीं दिखा सके और इस कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 203 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना सकी सिर्फ. भारतीय टीम का ये अफ्रीका में किसी टी20 मैच में दूसरा सबसे बाद अस्कोर है इससे पहले टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 के विश्वकप में 218 रन बनाएं थे.

close whatsapp