दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद ये रिकॉर्ड बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद ये रिकॉर्ड बने

Shikhar Dhawan of India. (Photo Source: Twitter)
Shikhar Dhawan of India. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 28 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम के उपरी क्रम ने एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया. शिखर धवन ने इस मैच में 39 गेंदों में 72 रन की पारी खेली जिस भारतीय टीम ने इस मैच में 20 ओवर के बाद 203 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनायें. जिसके बाद टीम ने इस स्कोर का बचाह्व काफी बखूबी से करते हुए भुवनेश्वर कुमार के 5 विकेट की बदौलत अफ्रीका की टीम को 175 रन 9 विकेट पर रोक दिया और भारत ने इस मैच को 28 रन से जीत लिया.

इस पहले टी20 मैच के बाद ये रिकॉर्ड इस पूरे मैच के दौरान बने :

1. भुवनेश्वर ने ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज और विश्व क्रिकेट के 6 वें गेंदबाज बन गयें है जिन्होंने खेल के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार का टी20 में सबसे अच्छा प्रदर्शन 3 विकेट 9 रन देकर था.


2. ये दूसरी बार है जब किसी टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए हो इससे पहले भुवि ने आईपीएल 2017 में पहली बार 5 विकेट लिए थे. भुवनेश्वर 4 ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गयें है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 2 बार पांच विकेट लिए है. लव अभिलाष, अमित मिश्रा और जयदेव उनादकट ये तीन गेंदबाज है जिन्होंने पहले इस कारनामे को किया है.


3. तबरेज शम्सी ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट विराट कोहली के रूप में हासिल किया. तबरेज ने इससे पहले दो टी20 मैच खेले थे जिसमे उन्हें कोई भी हासिल नहीं हुआ था.


4. डेन पेटर्सन और जूनियर डाला के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाली ये जोड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी चौथी जोड़ी बन गयीं है, जिसने मिलकर 45 रन से अधिक खर्चा कर दिया. डेन ने 48 रन और जूनियर डाला ने 47 रन रन खर्चा किये.


5. भुवनेश्वर कुमार ने इस टी20 मैच में 5 विकेट लेकर 24 रन दिए जो दूसरे भारतीय गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज  का टी20 फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. युजवेंद्र चहल ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल टी20 मैच में 6 विकेट हासिल किये थे.


6. शिखर धवन ने इस मैच में सिर्फ 27 गेंदों में 50 रन बना दिए जो किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक था दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में इससे पहले रोहित शर्मा ने 2011 में टी20 मैच के दौरान डरबन में 32 गेंदों में 50 रन बना दिए थे.


7. जूनियर डाला ने इस मैच में 47 रन खर्चा कर दिए जो किसी भी दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी का उसका पदार्पण मैच में सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे वेन पार्नेल के नाम पर 2009 में 44 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खर्चा किये थे.


8. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले 6 ओवर में 78 रन पर 2 विकेट बना लिए थे जो उसका किसी भी टी20 मैच में अभी तक पॉवर प्ले में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पहले 6 ओवर में 77 रन देकर 1 बनाया था. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने 100 रन सिर्फ 8.2 ओवर में पूरे कर लिए थे जो इस फॉर्मेट में सबसे तेज है भारत की तरफ से.


9. महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर टी20 क्रिकेट में 134 कैच दर्ज हो गयें है जो किसी भी विकेटकीपर का सबसे अधिक है इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगाकारा के नाम पर था 133 कैच का.


10. भारतीय टीम ने इस मैच में 203 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं और ये अफ्रीका के खिलाफ भारत का टी20 में सबसे अधिक स्कोर था. इससे पहले धर्मशाला में 2015 में खेले गयें टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 199 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनायें थे.

close whatsapp