सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद बने रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

क्या अब टीम विराट कोहली की कप्तानी में जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी।

Advertisement

Indian cricket team. (Photo by CHRISTIAAN KOTZE/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम ने अपने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज शानदार तरीके से करते हुए सेंचुरियन टेस्ट मैच को 113 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। पहले टेस्ट मैच में यदि दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो उसमें अधिक मौकों पर भारतीय टीम ही मेजबान पर हावी दिखी। साउथ अफ्रीका टीम की इस टेस्ट मैच में हार का सबसे बड़ा कारण उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन बना।

Advertisement
Advertisement

जिसके चलते मेजबान टीम दोनों ही पारियों में 200 के स्कोर का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। हालांकि तेज गेंदबाजों ने जरूर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। वहीं भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में जहां लोकेश राहुल से शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में 8 विकेट हासिल किए। अब दोनों ही टीमों के बीत में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नए साल 2022 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग के मैदान में खेला जाएगा।

यहां पर देखिए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद बने क्या रिकॉर्ड्स:

1 – सेंचुरियन के मैदान में भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है। इससे पहले यहां पर खेले 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


2 – साल 2021 में मोहम्मद सिराज भारत के लिए सबसे ज्यादा 31 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए।


3 – इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मोहम्मद सिराज 5वें तेज गेंदबाज भी हैं।


4 – साउथ अफ्रीका में यह भारतीय टीम की चौथी टेस्ट जीत है। टीम इंडिया ने अब तक यहां पर खेले 21 मैचों में से 10 में हार का सामना किया जबकि 7 मैच ड्रा कराने में कामयाब हुए हैं।


5 – इस साल रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 54 विकेट हासिल किए, जो बाकी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।


6 – यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम ने एक साल के अंदर एशिया से बाहर 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2018 में टीम ने ऐसा किया था।


7 – इस साल साउथ अफ्रीकी टेस्ट कप्तान ने 442 रनों के साथ समाप्त किया जो टीम के बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।


8 – इस साल लोकेश राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता है। जिसमें उन्होंने रिषभ पंत की बराबरी की जिन्होंने साल 2021 में 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया था।


9 – साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में फिर से वापस आने के बाद से तीसरी बार किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर सिमटी है। इससे पहले साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और साल 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऐसा देखने को मिला था।


10 – इस साल भारतीय टीम ने घर के बाहर 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की जिसके बाद वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर जिन्होंने साल 2021 में घर के बाहर 5 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की।


11 – इस साल साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वहीं रीस वैन डर डुसेन, एडिन माक्ररम के नाम 3 बार ऐसा कारनामा दर्ज है।


12 – सेंचुरियन में भारत पहली ऐसी एशियाई टीम बनी है, जिन्होंने टेस्ट मैच में जीत हासिल की है।

Advertisement