दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

south africa vs india (Photo Source: Twitter)
south africa vs india (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 5-1 से कब्ज़ा करके इस बात का संदेश दे दिया था कि वे यहाँ पर जीतने के लिए आयें है और इस विजयी अभियान को उन्होंने तीन मैच की टी20 क्रिकेट के पहले मैच में भी जारी रखते हुए 28 रन से जीत हासिल कर ली और अब दोनों टीम इस समय दूसरा टी20 मैच खेलने के लिए सेंचुरियन के मैदान में पहुँच चुकी है और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

भारत चाहेगी सीरीज जीतना

भारतीय टीम इस दूसरे टी20 मैच में भज जीत के इरादे से उतर कर इसे भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी जिससे आखिरी मैच में इस सीरीज के लिए ना जाना पड़े. भारतीय टीम के लिए एकबार फिर से टीम के सभी खिलाड़ियों पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. पिछले मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन इस मैच में भी एक बार अपने बल्ले का दम दिखा सकते तो वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली जिनके लिए अफ्रीका का ये दौरा अभी तक बल्ले से बेहद अच्छा गया है, उनको भी इस मैच में एक बार फिर से कोई रिकॉर्ड बनाते हुए हम देख सकते है.

अफ्रीका के पास आखिरी अवसर

दक्षिण अफ्रीका के पास इस दूसरे टी20 मैच में जीत के अलावा कोई और दूसरा चारा नहीं है और क्योंकी ताड़ी वो इस मैच में भी हारते है तो इस टी20 सीरीज को हार बैठेंगे इसलिए टीम के कप्तान जेपी डुमिनी ने पहले मैच में हार के बाद टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों पर इस हार की जिम्मेदारी दी थी जिसके बाद उन्होंने दूसरे टी20 मैच में वापसी की उम्मीद जताई लेकिन इसके लिए अफीका की टीम को बेहद अच्छा खेलना पड़ेगा क्योंकी भारतीय टीम इस समय बेहद अच्छे फॉर्म में चल रही है.

यहाँ पर देखिये दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीम :

दक्षिण अफ्रीका :  जॉन-जॉन स्मट्स, रिज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहारदिन, क्रिस मॉरिस, एंडील फेहलुकवेओ, जूनियर डाला, डेन पेटर्सन, तबरेज़ शम्सी.

भारत : : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार,शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट.

close whatsapp