दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरे टी20 मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बन सकते है

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar of India. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का विजयी रथ दूसरे टी20 मैच में भी जारी रहा जिसका नतीजा ये रहा कि भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है और अब उसकी नजर दूसरे टी20 मैच को भी जीतकर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी ताकि दौरे का अंत सुखद तरीके से किया जा सके. इस दूसरे टी20 मैच में एक बार फिरे से कई रिकॉर्ड बन सकते है.

Advertisement
Advertisement

यहाँ पर देखिये जो रिकॉर्ड दूसरे टी20 मैच में बन सकते है :

1. सेंचुरियन में होने वाला दूसरा टी20 मैच भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में दूसरा टी20 मैच होगा लेकिन पहला मैच जो वो जोहान्सबर्ग और डरबन के बाहर खेल रही होगी.


2. शिखर धवन चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गयें है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है. इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना ऐसा कर चुके है. रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ 3 बार और कोहली, रैना, धवन ने एकबार पचास रन टी20 मैच में अफ्रीका के खिलाफ बनाया है.


3. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 200 से अधिक 6 वीं टीम के खिलाफ बनाया था. 203 रन का स्कोर भारतीय टीम का अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक टी20 स्कोर है.


4. सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गयें सभी टी20 मैच में 8.682 के रन रेट से रन बने है अभी तक और टी20 क्रिकेट में ये 4 सबसे अच्छा रन रेट है किसी मैदान पर और अफ्रीका में सबसे अच्छा किसी मैदान में जहाँ पर कम से कम 5 टी20 मैच खेले गयें हो.


5. सेंचुरियन में हर 15.43 गेंद पर छक्का पड़ता है जो तीसरा सबसे अच्छा अनुपात है किसी मैदान में टी20 खेलने का जहाँ पर कम से कम 5 मैच खेले गयें हो. न्यूज़ीलैंड के हेमिल्टन में 13.82 गेंद पर छक्का पड़ता है तो माउंट मौन्गुनी में हर 15.01 गेंद पर 6 रन के लिए जाती है.


6. शिखर धवन के नाम पर टी20 क्रिकेट में 600 चौके दर्ज है. धवन चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गयें है ऐसा करने वाले इससे पहले गौतम गंभीर, विराट कोहली और सुरेश रैना 600 चौके टी20 क्रिकेट में मार चुके है. रोहित शर्मा के नाम पर इस समय टी20 क्रिकेट में 593 चौके दर्ज है.


7. विराट कोहली के नाम पर इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1982 रन दर्ज है और उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 18 रन और बनाने है, जिसके बाद वे ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मक्कुलम अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 2000 रन पूरा कर चुके है.

Advertisement