रोहित शर्मा पर गुस्सा तो विराट से है शतक की उम्मीद इस तरह फैन्स ने ट्विटर पर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Advertisement

Captain Virat Kohli of India in action. (Photo by Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

फ्रीडम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जो दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है उसमे अभी ये टेस्ट मैच किसी भी टीम की तरफ जा सकता है क्योंकी भारतीय टीम ने जहाँ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 183 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे वहीं दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी से टीम अभी 152 रन पीछे थी.

Advertisement
Advertisement

शमी ने दिलाई पहली सफलता

दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद शमी को देखकर ऐसा लगा कि वे पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो मोहम्मद शमी ने सबसे पहले केशव महाराज के रूप में पहली सफलता दिलाई और अपनी गेंदों से सभी अफ़्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया जिसकी वजह से दूसरे छोर पर अश्विन और इशांत शर्मा ने विकेट झटकर अफ्रीका को पहली पारी में 335 के स्कोर पर आलआउट कर दिया.

पुजारा ने फिर किया निराश

चेतेश्वर पुजारा के लिए अभी तक दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा कुछ ख़ास नहीं बीता और जब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो पुजारा को किसी गेंदबाज ने नहीं बल्कि एक रन लेने के चक्कर में वे खुद को रन आउट करा बैठे और बिना खाता खोले इस ही आउट हो गयें इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान कोहली को खुद ही मोर्चा लेना पड़ा और दूसरे सेशन में वे फिर से भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में वापस लाने का काम किया.

कोहली का साथ नहीं दे सका कोई

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेलने के मन से उतरे थे और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस बात को दर्शा भी दिया था लेकिन जहाँ एक तरफ विराट अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम कर रहे थे वहीँ दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज थोड़े अंतराल पर आउट होते जा रहे थे जिस कारण जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो उस समय तक भारतीय टीम ने 183 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे और कोहली 85 रन और पंड्या 11 रन बनाकर खेल थे.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Racer_Rahul18/status/952563011717292034

Advertisement