दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत खड़ा किया 303 रन का स्कोर

Advertisement

Virat Kohli celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में चल रही 6 मैच की वनडे सीरीज जिसमे भारतीय टीम ने पहले दो वनडे जीत चुकी है जिसके बाद तीसरा वनडे मैच इस समय केपटाउन में खेला जा रहा है जिसमे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था उअर भारतीय टीम ने इस मैच में 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी.

Advertisement
Advertisement

धवन और कोहली के बीच हुयीं अच्छी साझेदारी

भारतीय टीम के लिए इस मैच में ओपनिंग अच्छी नहीं हुईं और टीम को अपना पहला विकेट 0 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में खोना पडा जिसके बाद शिखर धवन का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आयें और उन्होंने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 140 रन की साझेदारी की जिसके बाद डुमिनी ने धवन को 76 के स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़कर दक्षिण अफ्रीका टीम की वापसी की कोशिश इस मैच में की.

कोहली ने जड़ा 34 वां शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से टीम के लिए पालनहार का काम किया और एक छोर पर टिककर खेलते हुए अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 34 वां शतक जड़ दिया इससे पहले कोहली ने पहले वनडे मैच में भी शतकीय पारी खेली थी. कोहली की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम इस मैच में 303 रन बना पाने में कामयाब हो सकी.

भुवनेश्वर ने फिर दिखाया बल्ले से कमाल

भारतीय टीम इस मैच में एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अचानक से टीम ने अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, धोनी और केदार जाधव के विकेट को खो दिया जिसके बाद कोहली का साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं बचा लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से बल्लेबाजी का अपना जौहर दिखाते हुए कोहली के साथ 7 विकेट के लिए 50 रन से अधिक की साझेदारी करके भारतीय टीम को इस मैच में बड़े स्कोर तक पहुँचाने का काम किया. विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 160 रन की पारी खेली.

Advertisement