आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद सहवाग से लेकर कैफ तकने ट्विट कर दी बधाई

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल करके इस वनडे सीरीज पर 5-1 से कब्ज़ा किया जिसके बाद अब उसे तीन मैच की वनडे सीरीज 18 फरवरी से खेलनी है. भारतीय टीम ने इस अकहिरी वनडे मैच में विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत एक बार फिर से बड़ी आसानी से वनडे को जीत लिया और अफ्रीका की धरती पर पहली बार किसी वनडे सीरीज पर टीम ने कब्ज़ा करते हुए इतिहास अपने नाम पर कर लिया.

Advertisement
Advertisement

अफ़्रीकी बल्लेबाज फिर हुए नाकाम

इस आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों से ऐसी उम्मीद थी कि वे इस मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन जरुर करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाने का काम किया और इस झटके से उबर ना पाने के कारण टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

स्पिन के आगे फिर दिखाई दिए बेबस

दक्षिण अफ्रीका खिलाफ इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की सफलता का सबसे बड़ा राज दोनों लेग स्पिन गेंदबाज रहे जिन्होंने अपनी गेंदों के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाजों को काफी नचाया जिसके बाद भाफ्र्तीय टीम ने अफ्रीका को 204 रन पर आलआउट कर दिया और इसमें सबस अच्छी गेंदबाजी शर्दुलं ठाकुर जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम पर किये और उसके बाद युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए ने की.

एक और शतक

भारतीय टीम के कपतं विराट कोहली ने एक बार फिर से इस वनडे सीरीज में शतक लगाकर इस बात जो साबित कर दिया कि ये उनके लिए बाएं हाथ का खेल है क्योंकी इस वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 3 शतक लगा दिए जिसमे वे दो बार नाबाद लौटे और इस आखिरी वनडे मैच में भी 129 रन की पारी खेलकर अफ्रीका की टीम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और उन्हें टी20 सीरीज से पहले कोई भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाला मौका नहीं दिया.

भारतीय टीम की जीत के बाद फैन्स ने किस तरह ट्विट कर अपनी खुशी को व्यक्त किया :

https://twitter.com/nashELPATRON/status/964560796922667008

https://twitter.com/SwatiT_/status/964560745362001923

https://twitter.com/TheShanichar/status/964560720921677825

https://twitter.com/Lukky_Vaishnav/status/964560671806390273

https://twitter.com/priya_jhakas/status/964560643855597569

Advertisement