दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

Advertisement

india south africa toss (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही 6 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज केपटाउन में खेला जा रहा है. जहाँ इस सीरीज में पहले ही भारतीय टीम 2-0 की बढ़त ले चुकी है वहीँ दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना बेहद जरुरी हो गया है. तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement

डी कॉक भी हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए इस वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का चोटिल होना है जिसमे पहले एबी डी विलियर्स शुरू के तीन वनडे मैच से बाहर हो गयें उसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसि भी पहले वनडे के बाद इस पूरी सीरीज से ही बाहर हो गयें जिसके बाद तीसरे वनडे मैच में टीम के लिए ओपनिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी अब चोटिल होने के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गयें है जिसके बाद टीम के सामने एक और नईं मुसीबत सामने आ गयीं है.

स्पिन गेंदबाजों पर रहेगा फिर से जिम्मा

भारतीय टीम के लिए पहले दो वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले युज्वेंद्र चहल और कुलदीप यादव के उपर एक बार फिर से टीम के लिए इस तीसरे वनडे मैच में अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी क्योंकी केपटाउन में इस समय पानी की कमी है जिस कारण पिच सुखी होने के पूरे आसार है और इसका लाभ स्पिन गेंदबाजों को मिलना तय है जिसकी वजह से एक बार फिर से चहल और कुलदीप पर जिम्मेदारी होगी इस हालात का लाभ उठाने के लिए.

यहाँ पर देखिये तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीम :

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, एडिन मार्करम (कप्तान), जेपी डुमिनी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), खाया जोंडो, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एनडीले फेलुकायो, कागीसो रबादा, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर.

भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बूमराह, युज्वेंद्र चहल.

Advertisement