पार्थिव पटेल के ओपनिंग आने के बाद फैन्स ट्विटर पर दी ये प्रतिक्रिया
अद्यतन - जनवरी 25, 2018 11:50 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इस समय जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान में खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम इस मैच में थोडा आगे दिख रही है क्योंकी बल्लेबाजों के लिए ये पिच किसी खराब सपने से कम नहीं रही और दो दिन के खेल में अब तक इस 22 विकेट गिर चुके है. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 49 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.
पहले सेशन में दिखी भुवि की स्विंग
भारतीय टीम ने जिस समय दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल शुरू हुआ तो सबसे अधिक उम्मीद भुवनेश्वर कुमार से थी और उन्होंने ऐसा ही किया भी और अफ्रीका की टीम को दिन का पहला झटका देने में अधिक देर नहीं लगायीं और डीन एल्गर को पार्थिव के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता इस मैच में दिला दी लेकिन इसके बाद कगिसो रबाड़ा ने हासिल अमला के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढाने का काम किया और किस्मत का साथ मिलने के कारण कई बार रबाड़ा आउट होने से बचे लेकिन इशांत शर्मा ने उन्हें रहाणे के हाथो आउट कराकर इस साझेदारी को थोडा और पहले सेशन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका टीम का स्कोर 81 रन पर 3 विकेट गवां चुकी थी.
दूसरे सेशन भी नहीं दिया खुलकर खेलने का मौका
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे सेशन में खुलकर रन बनाने की रणनीति से बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जिसमे एक छोर पर हासिम अमला संभाले रहे और डिविलियर्स ने कुछ शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और भुवनेश्वर कुमार की एक इनस्विंग गेंद ने उनके स्टंप बिखेर दिए इसके थोड़ी देर के बाद जसप्रीत बुमराह ने फाफ ड्यू प्लेसिस को बोल्ड करके भारत को इस मैच में वापस लाने का काम किया जिस समय दूसरे सेशन का खेल खत्म हुआ तब तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट खो दिए और सिर्फ 143 रन ही बना सकी थी.
तीसरे सेशन में अफ्रीका सिमटी पार्थिव आयें ओपनिंग करने
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को आलआउट करने में अधिक देर नहीं लगाई और अफ्रीका की टीम सिर्फ 7 रन की बढत ले पायी और पहली पारी में 194 रन ही बना सकी और इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में ओपनिंग करने के लिए मुरली विजय के साथ पार्थिव पटेल को भेज दिया और सभी ने कप्तान कोहली के इस निर्णय को चौका दिया और इसके बाद पार्थिव ने शॉट खेलकर भारतीय टीम के उपर से 7 रन की लीड उतारने का काम किया लेकिन वे अधिक देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गयें लेकिन उनके इस तरह से खेलने की वजह से भारतीय टीम के बल्लेबाजों में एक आत्मविश्वास आ गया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे और पहली बार इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ़्रीकी की टीम पर हावी दिखी.
पार्थिव पटेल के लिए इस तरह फैन्स ने ट्विटर पर व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :
Sacrificing Parthiv would not have been a hardship. Let’s hope they can hang in there when the morning comes.
— Gaurav (@gauravgjain) January 25, 2018
Parthiv runs are more important at top
Instead of in between because it makes ball older and our left right combination also maintained
should parthiv move can work???it gives cousion to virat for left right combination,and 6 batsman theory,plus a chance to play 5 bowlers— durgesh pandey (@durgesh9pandey) January 25, 2018
https://twitter.com/prashantr23/status/956562482910306304
India play tomorrow all sation well played Parthiv and vijay Rahul kohli to Abhi baki he 😂😂😂😂#IndvSAonSonyTen3
— mehul (@mehul14106053) January 25, 2018
https://twitter.com/KukretiShobhit/status/956564159201665024
Parthiv Patel tried to show that sometime offence is very good defence.
— Jay Mahakal (@JayMahakal14) January 25, 2018
Seemed like a good move to send Parthiv Patel up the order and score some quick runs. On this pitch, even a quickfire 20 can prove to be decisive #SAvIND
— Saumin Parmar (@RightArmOver1) January 25, 2018
Parthiv Patel averages 62.25 as an opener in Test cricket. It is the highest avg among the specialist keepers who opened more than 5 times.
— بلوچستان چاغی (@Geo_SuPerr) January 25, 2018