दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने जीता टॉस ली बल्लेबाजी

Advertisement

South African skipper Faf du Plessis tosses the coin. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच फ्रीडम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में आज से शुरू हो रहा है जहाँ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर जहाँ इस सीरीज को पहले ही कब्ज़े में ले लिया है. इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
Advertisement

कोहली उतरेंगे सम्मान बचाने

विराट कोहली ने इस मैच के पहले हुयीं प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम इस मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेंगे पहले दोनों ही टेस्ट मैच में भरतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमारे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेल सके जिस कारण हमें इस सीरीज को हराना पड़ा लेकिन क्रिकेट के खेल में हर दिन नया होता है और आपको इन सारी बातों से सीखकर आगे बढ़ना होगा मुझे विश्वास है कि हमारी टीम इस तीसरे टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

फाफ ने भी भरी हुंकार

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस जो अभी तक इस टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश है उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की आस अपनी टीम से लगायी है ताकि वे टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम का सीरीज में पूरी तरह से सफाया कर सके.दक्षिण अफ्रीका की टीम के गेंदबाजों ने अभी तक इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला है और ऐसा ही वे तीसरे टेस्ट मैच में भी चाहते है.

ग्रीन टॉप विकेट

तीसरे टेस्ट मैच में अभी तक इस टेस्ट सीरीज की बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन विकेट होने वाली है क्योंकी ये एक ग्रीन टॉप विकेट है जिस पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. दोनों ही टीम के कप्तान इस विकेट को देखकर काफी खुश नजर आयें है अभी तक.

यहाँ पर देखिये दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हासिम अमला, एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) वर्नन फिलेंडर, एंडिल फेहलुकवेओ, कगिसो रबाड़ा, मोर्नी मोर्कल, लुंगिसानी एन्गीडी.

भारतीय टीम – लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार,पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), इशांत शर्मा,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Advertisement