दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत आखिरी वनडे मैच में अफ्रीका की टीम 204 रन बनाकर हुई आलआउट

Advertisement

Indian team celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जा रही 6 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मैच सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है, जिसमे भारत की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से अफ़्रीकी पारी को 204 के स्कोर पर आलआउट कर दिया.

Advertisement
Advertisement

टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

भारतीय टीम ने इस आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इस मैच में सिर्फ एक बादलाव टीम में किया जिसमे भुवनेश्वर कुमार की जगह पर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया वहीँ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में लिए टीम में चार बदलाव किये लेकिन इसका भी लाभ उन्हें बल्लेबाजी में नहीं मिलता दिखा.

शार्दुल ठाकुर ने की शानदार गेंदबाजी

अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मौके का पूरी तरह से लाभ उठाते हुए पहले हासिम अमला और अफ़्रीकी कप्तान एडिन मार्करम को चलता किया और उसके बाद फरहान बेहारदिन का विकेट लेकर अफ्रीका की टीम को इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में एक बार फिर से दोनों स्पिन गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया और मिलकर 3 विकेट हासिल किये.

अंतिम ओवर में फेहलुकवायों ने खेले कुछ शॉट

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में एक समय 105 रन पर 3 विकेट से 151 पर 7 विकेट पर पहुँच गयीं थी जिसके बाद एन्डीले फेहलुकवायों ने टीम की इस पारी को सम्भालने का काम किया और पहले उन्होंने मोर्नी मोर्कल के साथ एक छोटी साझेदारी करके टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया जिसके बाद अफ्रीका की पारी 204 रन बनाकर आलआउट हो गयीं. भारत की तरफ से इस मैच में शार्दुल ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये. वहीँ अफ्रीका की तरफ से इस मैच में खाया जोंड़ो ने सबसे अधिक 54 रन बनायें.

Advertisement