दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट के दूसरे दिन अफ़्रीकी टीम ने मजबूत की अपनी पकड लेकिन हार्दिक पंड्या के नाम रहा दूसरा दिन

Advertisement

Hardik Pandya celebrates his fifty. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के बीच केपटाउन में के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पकड मजबूत कर ली है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे और उन्होंने भारत पर 142 रन की बढ़त ली थी.

Advertisement
Advertisement

पहले सेशन में नहीं बनने दिए रन

भारतीय टीम ने अपने पहले दिन के स्कोर 28 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद सुबह के पहले घंटे में पुजारा और रोहित शर्मा ने संभलकर खेलना शुरू किया लेकिन कुछ समय के बाद रबादा ने रोहित शर्मा को 11 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट करके दूसरे दिन पहला झटका दिया जिसके बाद लंच तक भारतीय टीम ने 76 रन पर चार विकेट गवां दिए थे और उस समय पुजारा के साथ अश्विन क्रीज पर मौजूद थे.

हार्दिक और भुवी ने मिलकर कराई वापसी

भारतीय टीम ने जैसे ही दूसरे सेशन में खेलना शुरू किया तो टीम ने जल्दी विकेट खोना शुरू कर दिया और एक समय टीम का स्कोर 92 रन पर 7 विकेट हो गया था, इसके बाद हार्दिक पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम को एक बार फिर से इस मैच वापस ले आयें. दूसरे सेशन का खेल जब खत्म हुआ तो भारतीय टीम ने 185 रन बना लिए थे 7 विकेट के नुकसान पर.

अफ्रीका ने की वापसी लेकिन हार्दिक ने दिए झटके

दूसरे दिन का आखिरी सेशन जैसे ही शुरू हुआ तो अफ़्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को समेटने में अधिक देर नहीं लगायीं और 209 रन पर भारत को आलआउट कर दिया. भारत की तरफ से पहली पारी में हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 93 रन की पारी खेली.

इसके बाद अफ़्रीकी ओपनिंग बल्लबाजो ने पहली पारी की गलती को सुधारते हुए टीम को संभली हुई शुरुआत दी लेकिन इसके बाद आज के दिन के पहले बल्ले से अपना कमाल दिखाने वाले हार्दिक ने जल्दी – जल्दी दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को आउट कर भारतीय टीम को इस मैच में पिछड़ने नहीं दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने अपने 2 विकेट 65 रन पर खो दिए थे और भारत के ऊपर 142 रन की बढ़त बना ली थी.

Advertisement