हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर सहवाग से लेकर लक्ष्मण तक ने की तारीफ
अद्यतन - Jan 7, 2018 12:10 am

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल रही फ्रीडम सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है जो इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है क्योंकी दो दिन के खेल में अब तक भले ही अफ्रीका की टीम का पलड़ा थोडा भारी हो लेकिन भारतीय टीम ने भी अपनी पकड़ कमजोर नहीं पड़ने दी जिसमे हार्दिक पंड्या का प्रमुख योगदान रहा है जिस कारण दूसरे दिन का खेल इस खिलाड़ी के नाम पर रहा.
पहले बल्ले और फिर गेंद से दिखाया कमाल
पहले टेस्ट मैच में जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने बेहद संभलकर खेलने की कोशिश की लेकिन इसके बाद रबादा ने रोहित को एक अंदर आती गेंद पर चकमा देकर उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर दिया इसके बाद भारतीय पारी पर एक समय 100 रन के भीतर आलआउट होने के आसार बन गयें थे लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपने तेज पारी से ऐसा नहीं होने दिया.
भुवी के साथ निभाई महत्वपूर्ण साझेदारी
हार्दिक ने भारतीय टीम के स्कोर 92 पर 7 से लेकर 191 रन तक पहुँचाया और एक समय जो भारतीय टीम किस टेस्ट मैच में पिछड रही थी उसे इस मैच में वापस लाने का काम किया हार्दिक ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 8 वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की हार्दिक 93 रन बनाकर रबादा का शिकार बने और भारतीय टीम पहली पारी में 209 रन बनाकर आलआउट हो गयीं.
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आयें अफ्रीका के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत देने का काम किया लेकिन हार्दिक ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी के जरिये दोनों अफ़्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन में भेजने का काम किया और भारतीय टीम को इस मैच में कमजोर नहीं पड़ने दिया.
दूसरे दिन खेल के बाद ट्विटर पर लोगों की कुछ इस तरह रही प्रतिक्रिया
Well done @hardikpandya7 great intent,approach,fighting spirit.. This inn will give you lots of confidence..Good to see you r chipping in with ball as well by taking those 2 wickets.. keep going..guys let’s do it tom @BCCI #INDvSA
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 6, 2018
Admire performance from players when the team needs it the most.Hardik’s & Bhuvi’s were such performances today. Bowlers will need to be disciplined and patient tomorrow. #SAvsIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 6, 2018
Intent makes such a big difference. So proud of Hardik for a really special counter-attacking innings.
Hope the bowlers do something special in the second innings.#SAvIND— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 6, 2018
Great innings buddy @hardikpandya7
And of course the spell to conclude Day 2. Incredible !! Way to go boys #TeamIndia @BCCI #SAvIND
— Manish Pandey (@im_manishpandey) January 6, 2018
One's stature as a player increases when one scores overseas and against an attack comprising Steyn, Rabada, Morkel & Philander when everyone else has struggled, Hardik Pandya shows how it is done. Privilege to watch that 93.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 6, 2018
The thing about Hardik Pandya’s innings was that he played the unorthodox shots out of choice & not out of insecurity. Absolutely brilliant innings!👏👏👏#SAvIND#HardikPandya
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 6, 2018
https://twitter.com/royalanish123/status/949708482608902144