दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत आखिरी टी20 मैच में ये रिकॉर्ड बन सकते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत आखिरी टी20 मैच में ये रिकॉर्ड बन सकते है

Shardul Thakur
Shardul Thakur. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में आज तीन टी20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा इस समय ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जिस भी टीम को केपटाउन में होने वाले आखिरी टी20 मैच में जीत मिलेगी उसका इस सीरीज पर कब्ज़ा होगा. भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच की हार भुलाकर इस मैच में भी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी ताकि इस टी20 सीरीज को भी जीतकर इतिहास को रचा जा सके.

यहाँ पर देखिये इस तीसरे टी20 मैच में कौन से रिकॉर्ड बन सकते है :

1. केपटाउन में खेले जाने वाले इस आखिरी टी20 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 15 में 12 बार जीती है जिसमे 2015 के बाद खेले गयें 4 मैच भी शामिल है और सिर्फ 3 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती सकी है.


2. भारतीय टीम चौथी बार किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज का निर्णायक मैच खेल रही है. इससे पहले 2016 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके बाद 2017 में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 और आखिरी मैच में.


3. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 4 बार 0 पर आउट हो चुके है जो अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे अधिक है साथ रोहित एकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिनके नाम पर टी20 क्रिकेट में 2 शतक दर्ज है.


4. केपटाउन में खेले गयें पिछले पांच टी20 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है और पिछले तीन राम स्लेम 2017/18 में केपटाउन में खेले मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.


5. इस सीरीज में अभी तक विराट कोहली ने 27 और रोहित ने 21 रन जो कुल मिलाकर 48 रन अभी तक कोहली का सबसे कम किसी टी20 सीरीज में स्कोर रहा है जहाँ पर कोहली ने तीन या उससे अधिक बार बल्लेबाजी की हो. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में टी20 सीरीज में 52 रन बनायें थे तो वहीँ रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में 56 रन पूरी सीरीज में में बनायें थे.


6. रोहित शर्मा का केपटाउन में पिछले तीन टी20 मैच में बल्लेबाजी का औसत 56.5 का रहा है. रोहित ने इस मैदान में अभी तक तीन टी20 मैच में 113 रन बनायें है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 132.94 का रहा है. इस मैदान में रोहित और विराट ने 32 गेंदों में 50 रन बनायें है.


7. युजवेंद्र चहल ने पिछले टी20 मैच में 4 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे जो किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी20 में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है वहीँ चहल के नाम पर सबसे अच्छा गेंदबाजी रिकॉर्ड भारत की तरफ से दर्ज है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लेकर किया था.


8. विराट कोहली के इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1983 रन है और उन्हें 2000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 17 रन और बनाने है, जिसके बाद वे ब्रेंडन मक्कुलम और मार्टिन गुप्टिल के बाद अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाजी बन जायेंगे.

close whatsapp