महेंद्र सिंह धोनी की सेंचुरियन पारी के बाद सौरव गांगुली ने भी की उनकी तारीफ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी की सेंचुरियन पारी के बाद सौरव गांगुली ने भी की उनकी तारीफ़

Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पडा था, जिसके बाद अब टीम का पूरा ध्यान इस समय केपटाउन में खेला जाने वाला आखिरी टी20 मैच पर है जिसे जीतकर इस टी20 सीरीज को भी 2-1 से जीतकर अफ्रीका दौरे का सुखद अंत किया जा सके.

धोनी ने खेली थी अच्छी पारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को लिए इस मैच में भले ही हार का मुहँ देखना पड़ा हो लेकिन टीम के लिए जो खुशी की बात थी वह महेंद्र सिंह धोनी का वही पुराना रूप एकबार फिर से सभी को दिखाई दिया. इस मैच में धोनी ने 52 रन की शानदार तेज और नाबाद पारी को खेला था जिसके बाद अब उनकी इस पारी की तारीफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी कर रहे है.

11 वें ओवर में आयें थे बल्लेबाजी करने के लिए

इस दूसरे टी20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी को सुरेश रैना के आउट होने के बाद 11 वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था जिसके बाद धोनी ने थोडा समय लेते हुए एकबार अपने आप को इस पिच पर सेट कर लिया और फिर उन्होंने बड़े शॉट खेलने शुरू किये जिसके बाद सभी को काफी लम्बे समय के बाद उस धोनी का दीदार हुआ जिसको सभी याद कर रहे थे और धोनी ने भी अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब देने का काम किया.

धोनी बेहद खतरनाक खिलाड़ी है

सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी की पारी के बाद इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि “धोनी ने काफी शानदार पारी खेली मैंने हमेशा कहा कि जब भी टीम को जरूरत होती है वो अच्छा खेलता है और एकबार फिर से धोनी ने ऐसा ही किया है मुझे उम्मीद है कि और भी ऐसी ही पारियां हमें धोनी के बल्ले से देखने को मिलेंगी क्योंकी वे ऐसे में बहुत खतरनाक साबित हो सकते है.”

close whatsapp