भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 5 वें टी20 मैच में 54 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

Advertisement

Jemimah Rodrigues. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच चल रही 5 मैच की टी20 सीरीज को भारतीय महिला ने कब्ज़ा कर लिए केपटाउन में खेले गयें 5 वें और आखिरी टी20 मैच में भारतीय महिला टीम ने 54 रन से जीत हासिल करके इस टी20 सीरीज को 3-1 से जीत कर इतिहास को रच दिया.

Advertisement
Advertisement

अफ्रीका महिला ने जीत टॉस ली बल्लेबाजी

इस आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की महिला कप्तान डेन वेन निकर्क ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया ताकि वे बारिश के कारण विकेट में नमी का लाभ उठा सके पर भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मिथाली राज और स्मृति मानधना ने ऐसा नहीं होने दिया और इन दोनों ने आते ही आक्रमक बल्लेबाजी करना शुरू किया जिसका नतीजा ये हुआ कि पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी सिर्फ 4 ओवर में कर दी जिसके बाद पहले 6 ओवर में भारतीय टीम ने 39 रन बना लिए.

मिथाली और जेमिमा ने खेली शानदार पारी

मिथाली राज और जेमिमा ने इस मैच में दूसरे विकेट के महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारतीय टीम के लिए इस मैच में एक बड़े स्कोर की नीव को रख दिया. मिथाली ने इस मैच में सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली तो वहीँ जेमिमा ने 44 रन की जिसके बाद अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए आयीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 रन की तेज पारी खेलते हुए इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर 166 रन पर पहुंचा दिया.

अफ्रीका के बल्लेबाज दिखे दबाव में

इस बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए जब दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरी तो बेहद दबाव में दिखी जिसका नतीजा ये हुआ कि पहले 6 ओवर का खेल कतम होने तक अफ्रीका के 3 विकेट गिर चुके थे और स्कोर सिर्फ 22 रन हुआ था जिसके बाद भारतीय महिला टीम की पकड इस मैच में बेहद मजबूत हो गयीं थी. इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 54 रन से जीत लिए. भारत की तरफ से इस मैच में रुमेली धर और शिखा पाण्डेय ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की.

Advertisement