दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने विराट कोहली को बताया जोकर

Advertisement

Virat Kohli of India. (Photo by Charlie Crowhurst/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा पर आईसीसी ने दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया है रवाडा पर बैंक के फैसले से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईसीसी पर भड़के हुए हैं. वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने अपना गुस्सा आईसीसी के बजाए भारतीय कप्तान विराट कोहली पर उतारा है दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर गेंदबाज पॉल हैरिस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जोकर बता कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पॉल हैरिस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है किस भारतीय कप्तान विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका दौरा के दौरान आचरण जोकर जैसा था लेकिन आईसीसी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया. हैरिस ने  कहा है कि लगता है आईसीसी को दक्षिण अफ्रीका की टीम या रबाडा से कोई दिक्कत है. दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया में हुए दूसरे टेस्ट मैच में कोहली के गलत तरीके से गेंद फेंकने पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.

रबाडा को 2 मैच से किया गया है बाहर: 

दरअसल स्मिथ को आउट करने के बाद कगिसो रबाडा ने जो हरकत उनके सामने जाकर की उसके बाद मैच रेफरी जैफ क्रो ने उनकी इस हरकत को आईसीसी के नियमों के खिलाफ माना और रबाडा को मैच रैफरी ने लेवल 2 के अंतर्गत दोषी पाते हुए 3 डिमेरिट पॉइंट दिए. जिसके बाद उन्हें दो मैचों पर प्रतिबंध लगाया गया है और अब वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं.

वही पिछले साल फरवरी महीने में भी रबाडा पर जुर्माना लगाया था उस वक्त रबाडा का कंधा श्रीलंका के निरोशन डिकवेला से टकराया था. उस वक्त भी आईसीसी ने उन्हें दोषी मानते हुए तीन डिमेरिट पॉइंट दिए थे जिसके तहत उनका मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काट लिया था.

Advertisement