SA v IND: साउथ अफ्रीका के कप्तान से लेकर कोच तक अब हर कोई कर रहा है केपटाउन पिच की आलोचना

केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे कुल 23 विकेट।

Advertisement

Newlands Cricket Ground (Photo by Grant Pitcher/Gallo Images)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कल खेले गए पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीम एक-एक बार ऑलआउट हुई। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम ने वहां भी तीन विकेट गंवा दिए।

Advertisement
Advertisement

पहले दिन के खेल के बाद अब हर कोई केपटाउन की पिच को लेकर बात कर रहा है। मैच के बाद खुद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने इस पिच को लेकर बात की। एल्गर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “यह (पिच) आम तौर पर थोड़ा धीमा खेलती है और एक बल्लेबाज के रूप में आप सेट होकर अच्छी पारी खेल सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे सेशन आगे बढ़ता गया, यह पिच तेज होता चला गया।”

केपटाउन की पिच को लेकर बोले एश्वेल प्रिंस और डीन एल्गर

इस बीच, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार एश्वेल प्रिंस ने इस पिच को लेकर खुलकर बात की। केपटाउन की पिच को एश्वेल प्रिंस बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और, वह भी उस पिच को देखकर दंग रह गए। उन्होंने इस पिच पर इस तरह का उछाल और गति पहले कभी नहीं देखा था। इसके अलावा, उन्होंने पिच से मिल रही सीम मूवमेंट को लेकर भी बात की।

डीन एल्गर ने भी प्रिंस की इस टिप्पणी का समर्थन किया और उन्होंने भी इस पिच से मिल रही उछाल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, “विनबर्ग एंड से गेंदबाजों को काफी तेज उछाल मिल रही थी, जबकि केल्विन ग्रोव एंड से फेंकी गई गेंद काफी तेज आ रही थी। उछाल में इस विविधता ने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना यहां और भी मुश्किल कर दिया।”

इसके अलावा, एशवेल प्रिंस ने यह भी अनुमान लगाया कि अनुभवी खिलाड़ियों को पिच के असामान्य व्यवहार का सटीक कारण बताने में संघर्ष करना पड़ा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि, केल्विन ग्रोव एंड के पास चल रहे निर्माण और जमीनी कर्मियों में हुए बदलाव की वजह से पिच में ऐसी उछाल और गति आई है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान में उतरें करीना कपूर खान और सैफ अली खान!

Advertisement