दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हमजा डोप टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव , अस्थायी तौर पर हुए निलंबित - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हमजा डोप टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव , अस्थायी तौर पर हुए निलंबित

हमजा के डोप टेस्ट के लिये नमूना 17 जनवरी को लिया गया था।

Zubayr Hamza
Zubayr Hamza. (Photo by Anne Laing/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा की डोपिंग टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। हमजा ने अब तक इस निलंबन से कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है। उनका डोपिंग परीक्षण 17 जनवरी 2022 को किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के डोपिंग टेस्ट के अनुसार हमजा फ़्यूरोसेमाइड लेने के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। हमजा को ICC द्वारा एंटी डोपिंग नियमों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए दोषी पाया गया है इस वजह से उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। हालांकि हमजा ने अभी तक इस मामले के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बात की पुष्टि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 23 मार्च को की।

“जुबैर ICC के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं”- क्रिकेट साउथ अफ्रीका

CSA ने अपने बयान में कहा कि, “आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज जुबैर हमजा को डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है । उन्हें 17 जनवरी 2022 को हुई जांच में फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया । अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक वह निलंबित रहेंगे।’’

बयान में आगे कहा गया है कि, “पॉजिटिव रिपोर्ट के खिलाफ जुबैर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है बल्कि वह ICC के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और ICC द्वारा निलंबन प्रक्रिया को उन्होंने स्वीकार कर लिया है।”

प्रतिबंधित पदार्थ के बारे में बताते हुए कहा गया है कि, “यह पॉजिटिव रिपोर्ट फ़्यूरोसेमाइड से संबंधित है। यह कोई प्रदर्शन बढ़ाने वाला पदार्थ नहीं है और जुबैर यह पहचानने में सक्षम है कि पदार्थ उनके सिस्टम में कैसे प्रवेश किया है। इसके अलावा जुबैर को अब सबूत पेश करना होगा कि उनकी तरफ से कोई गलती या लापरवाही नहीं की गयी थी।”

जुबैर हमजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 2019 में किया था और उन्होंने कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं। हमजा ने छह मैचों में 17.7 की औसत से कुल 212 रन बनाये हैं। उन्होंने अपनी 12 पारियों में केवल एक ही अर्धशतक बनाया है। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

close whatsapp