दस रन पर पूरी टीम ऑलआउट, जिसमें से 6 रन वाइड के

Advertisement

(Photo by Paul Kane/Getty Images)

क्रिकेट में कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे बन जाते हैं जिस पर हैरानी होती है। क्या आप यकीन करेंगे कि एक टीम मात्र दस रन पर ऑलआउट हो जाए और इसमें से भी एक बल्लेबाज ने चार रन बनाए और 6 रन वाइड के जरिये आए। यानी कि बाकी सभी बल्लेबाजों ने शून्य बनाया।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में ऐसा हुआ। यह रेकॉर्ड नैशनल इंडीजिनियस क्रिकेट चैंपियनशिप (महिला डिवीजन) के एक मुकाबले में 6 फरवरी 2019 को देखने को मिला। इस चैंपियनशिप में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स में मुकाबला खेला गया।

साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और मात्र दस रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज फेबी मांसेल ने चार रन बनाए। वे स्कोरिंग करने वाली एकमात्र बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया। 6 रन वाइड के जरिये मिले। बाकी सभी शून्य के घेरे को तोड़ नहीं पाए।

न्यू साउथ वेल्स की गेंदबाज रोक्साने वॉन वीन ने दो ओवर की गेंदबाजी में एक मेडन रखा और केवल एक देकर पांच विकेट चटकाए। एच डार्लिंगटन ने दो ओवर में एक रन देकर तीन विकेट लिए। नोआमी वुड्स ने दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए।

पहला, दूसरा और तीसरा विकेट तीन रन के स्कोर पर गिरा। चौथा और पांचवां विकेट 6 के स्कोर पर गिरा। छठा विकेट सात के स्कोर पर गिरा। सातवां, आठवां, नौवां और दसवां विकेट दस के स्कोर पर गिरा। 62 गेंदों पर पूरी पारी धराशायी हो गई।

इसके बाद न्यू साउथ वेल्स ने 11 रन का लक्ष्य 2.5 ओवर में पा लिया। हालांकि इस दौरान उसने भी दो विकेट खो दिए, लेकिन मैच आखिरकार जीत ही लिया। साउथ ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement